भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल मुश्किल में, शिक्षक ने दर्ज कराया थाने में केस

Gopal Mandal: शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि गोपाल मंडल ने हथियार दिखाते हुए कहा,"जिस पुलिस, एमएलए, एमपी, एसपी, आइजी और डीआइजी के पास जाना है जाओ. मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे." इस मामले में दिये गये आवेदन में कई आरोप लगाते हुए कुशवाहा ने न्याय की गुहार लगायी है.

By Ashish Jha | February 27, 2025 6:45 AM
an image

Gopal Mandal: भागलपुर. बरारी हाउसिंग कॉलोनी में शिक्षक के घर घुस कर उनको पिस्टल सटाने, घर खाली कराने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में सन्हौला के फरीदमपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने विगत 12 फरवरी और 22 फरवरी को घटित घटना को लेकर बरारी थाना को मंगलवार रात आवेदन दिया था. बरारी पुलिस ने मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया है. मामले में विधायक गोपाल मंडल सहित उदयकांत सिंह, आदित्य कुमार, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

घर खाली कराने का आरोप

थाना में दिये गये आवेदन में शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि वह 13 वर्षों से बरारी हाउसिंग कॉलोनी में भूखंड संख्या 4 एलपी 5 पर अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं. 12 फरवरी को सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार सात अन्य लोगों के साथ हथियार के साथ उनके घर पर आये. उन्हें गाली गलौज करने लगे. उक्त लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की. घर में रहने वाले सभी रेंटरों को हथियार सटाकर घर खाली करने को कहा.

हथियार के बल पर धमकी

विधायक गोपाल मंडल ने उनके सीने में पिस्टल सटा दिया और भद्दी गाली देते हुए बोले, ‘तुम्हारा समय पूरा हो गया है, घर खाली करो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे और मेरे खिलाफ कोई गवाह भी नहीं मिलेगा..’. इसके बाद पुन: 22 फरवरी को सुबह 9 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार, उदयकांत सिंह और उनके दो पुत्र समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार अन्य 5 लोगों के साथ हथियार के साथ घर के बाहर पहुंचे और गाली देते हुए घर से निकलने को कहा.

घर का सामान बाहर फेंकने की कही बात

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि समरजीत उफ छोटू हथियार सटाते हुए बोला कि अभी तक घर खाली क्यों नहीं किया है? सारा सामान घर से बाहर फेंक देंगे. थाना-पुलिस का चक्कर लगाना छोड़ दो. इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. घर को चारो तरफ से घेर लिया. इसके बाद धर्मेश कुमार ने उनके कनपट्टी से हथियार सटाते हुए कहा,’लास्ट वार्निंग देने आये हैं, 24 घंटे के भीतर घर खाली कर दो’. इसी बीच उदयकांत सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर धमकी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version