दुमका में मिला लावारिश शव भागलपुर के लापता पूर्व जिला परिषद का निकला, दाह-संस्कार के बाद हुआ खुलासा

Bihar News: भागलपुर के पूर्व जिला परिषद सदस्य अचानक लापता हो गए. पुलिस लगातार खोजती रही. इधर दुमका के जंगल में एक लापता शव मिला जिसकी पहचान दाह संस्कार के बाद हुई.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 26, 2025 10:07 AM
feature

Bihar News: भागलपुर के जगदीशपुर दक्षिणी के लापता पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरवल मंडल की हत्या कर दी गयी है. इसकी पुष्टि दुमका पुलिस ने की है. 18 मार्च 2025 को दुमका के रानिश्वर थाना क्षेत्र के कारीकादर से तालडंगाल जाने वाली सड़क के किनारे फुटबॉल मैदान के पास जंगल से शव मिला था. दुमका पुलिस ने अज्ञात मानकर 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मंगलवार को भागलपुर पुलिस दुमका पहुंची थी और तस्वीर व अन्य साक्ष्य के आधार पर पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ वीरू मंडल का शव के तौर पर पहचान की गयी.

शव के पास गाड़ी के चक्के के मिले निशान

दुमका पुलिस ने भागलपुर पुलिस को बताया है कि शव के पास वाहन के चक्के के निशान पाये गये थे. आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी, पर किसी ने शव की पहचान नहीं की थी. मृतक के शरीर में सफेद रंग का टी-शर्ट तथा ब्लू रंग का जींस पैंट था. शव के पास सफेद रंग का कपड़ा भी पाया गया था.

ALSO READ: आरा स्टेशन पर पिता-पुत्री की हत्या की पूरी कहानी, दिल्ली जा रही थी आयुषी, सनकी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

पुलिस के हाथ लगी गाड़ी

जगदीशपुर पुलिस भी लापता होने के बाद से पूर्व जिप सदस्य के तलाश में जुटी रही. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ वह गाड़ी और चालक लग गया है जिस गाड़ी पर बीरबल मंडल को ले जाया गया था. जगदीशपुर पुलिस ने विभिन्न थानों में घूम कर बीआर 10 पीए 8017 रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी की तलाश रही थी. कार के चालक सहित अन्य कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जगदीशपुर उत्तरी के जिप सदस्य शिव कुमार भी लापता

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही जगदीशपुर उत्तरी के जिप सदस्य शिव कुमार लापता हैं. पुलिस उन्हें भी ढूंढने का प्रयास कर रही है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

17 मार्च को अपनी बेटी से फोन पर की आखिरी बार बात

मालूम हो कि पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल 16 मार्च को घर से निकले थे. जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटे. बीरबल मंडल ने आखिरी बार 17 मार्च को अपनी बेटी से फोन पर बात की थी. जिसमें उसने तारापीठ में होने की बात कही थी. उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था. पुलिस ने बीरबल मंडल की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वह जिप सदस्य शिव कुमार के साथ तारापीठ गये थे, लेकिन शिव कुमार बार-बार बयान बदल रहे हैं.

बोले सिटी एसपी

लापता पूर्व जिप सदस्य का शव दुमका में एक सप्ताह पूर्व मिला था. जांच के क्रम में भागलपुर पुलिस दुमका पहुंची थी. जहां मिले अज्ञात शव की पहचान लापता पूर्व जिला परिषद सदस्य के रूप में की गयी.

शुभांक मिश्रा, एसपी सिटी, भागलपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version