भागलपुर मेट्रो: 2 रूट पर जानिए कहां-कहां बनेंगे 22 स्टेशन, ग्रीन-रेड और ब्लू लाइन का नक्शा हुआ तैयार
भागलपुर मेट्रो का परिचालन पहले दो रूट पर होगा. दो रूटों पर कहां-कहां मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इसे लेकर जानकारी सामने आ गयी है. जानिए 22 स्टेशनों का क्या तय हुआ लोकेशन...
By ThakurShaktilochan Sandilya | December 8, 2024 7:58 PM
Bhagalpur Metro: भागलपुर मेट्रो रेल परियोजना को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पहले चरण में दो रूट पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे. भागलपुर में सबौर से चंपानगर के बीच कुल 16 मेट्रो स्टेशन बनेंगे जबकि स्टेशन चौक से जगदीशपुर तक आधा दर्जन मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाएगा. करीब 5900 करोड़ की लागत से यह तैयार होगा. शनिवार को मेट्रो अलाइनमेंट टीम ने इसकी रिपोर्ट तैयार करके भागलपुर के डीएम के सामने अपना प्रजेंटेशन दिया है. मेट्रो रेल परियोजना के दोनों रूट की लंबाई 24 किलोमीटर की होगी. अब डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा.
मेट्रो का दो रूट बनेगा
भागलपुर शहर में मेट्रो का दो रूट बनेगा. पहला कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट और दूसरा कॉरिडोर नार्थ-साउथ कहलाएगा. दोनों रूट पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. सबौर के सैदपुर से नाथनगर के चंपानगर तक पहला कॉरिडोर बनेगा जो 17 किलोमीटर लंबा होगा. सबौर से चंपानगर के बीच 16 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. जबकि दूसरा कॉरिडोर भागलपुर इंटरचेंज स्टेशन से पिस्ता मोड़ के वास्तु विहार तक तैयार होगा.
कॉरिडोर 2- सबौर के सैदपुर से चंपानगर तक बनेंगे स्टेशन
पहला कॉरिडोर पूर्व से पश्चिम तक बनेगा. इस कॉरिडोर के तहत सबौर के सैदपुर से भागलपुर रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो चलेगी. भागलपुर स्टेशन चौक से सैदपुर तक 12 किलोमीटर में 12 मेट्रो स्टेशन बनेंगे.
भागलपुर स्टेशन चौक
भागलपुर प्राइवेट बस डिपो
भीखनपुर
पुलिस लाइन
तिलकामांझी चौक
आनंदगढ़ कॉलोनी
भागलपुर हवाई अड्डा
जीरोमाइल
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज
सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
सैदपुर
कॉरिडोर 1 का फेज टू
भागलपुर स्टेशन चौक से चंपानगर तक पांच किलोमीटर में 4 मेट्रो स्टेशन बनेंगे.
तातारपुर
टीएनबी कॉलेज
नाथनगर
चंपानगर
कॉरिडोर-2: भागलपुर रेलवे स्टेशन से वास्तु विहार तक बनेंगे स्टेशन
भागलपुर रेलवे स्टेशन से बैजानी के वास्तु विहार तक मैट्रो स्टेशन बनेंगे.भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाद पहला स्टेशन मोजाहिदपुर में बनेगा.
मोजाहिदपुर
महेशपुर
आनंदमार्ग कॉलोनी
बदर आलमपुर
भैरोपुर
बैजानी के पास वास्तु विहार चौक पर
मेट्रो रूट तीन कलर के होंगे…
भागलपुर स्टेशन चौक पर इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. यहां से लोगों को हर दिशा में मेट्रो ट्रेन मिलेगी. मेट्रो रूट तीन कलर के होंगे. ग्रीन लाइन रेलवे स्टेशन से चंपानगर तक होगा. रेड लाइन रेलवे स्टेशन से सैदपुर सबौर तक होगी. ब्लू लाइन मेट्रो रेलवे स्टेशन से बैजानी के वास्तु विहार तक बिछेगी. सबौर के सैदपुर में 20 हेक्टेयर और जगदीशपुर की ओर वास्तु विहार के पास 12 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा. अब मेट्रो प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार किया जाएगा.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .