bhagalpur news.नगर निगम नहीं करा पा रहा सड़क और नाले का निर्माण, बुडको को भी सौंपी जिम्मेदारी

भागलपुर नगर नहीं करवा पा रहा सड़क व नाले का निर्माण

By KALI KINKER MISHRA | April 10, 2025 11:33 PM
feature

-बुडको ने 13 सड़क और नाले को चिह्नित कर शुरू की निर्माण की प्रक्रिया ब्रजेश, भागलपुर शहर में सड़कों और नालों का निर्माण अब बुडको भी करायेगा. दरअसल, नगर निगम के लगातार विवादों में घिरे रहने से विकास कार्य प्रभावित होता है. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यालय ने इस आशय का फैसला लिया है. सड़क व नाला बनाने की जिम्मेदारी बुडको को भी दी है. वर्तमान में सड़क, नाला और प्याऊ की 100 कार्यों की योजनाएं टेंडर पेच में फंसी है, नगर निगम निर्माण शुरू नहीं करवा सका है. इधर, जिम्मेदारी मिलने के साथ बुडको ने सड़कों को चिह्नित कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुडको ने 13 सड़कों को चिह्नित किया है और कांट्रैक्टर बहाल कर सड़क व नाला बनाने के लिए निविदा जारी की है. 32.35 करोड़ से बनायेगा सड़क और नाला बुडको शहर में चिह्नित सड़क व नाले का निर्माण 32.35 करोड़ की राशि से करायेगा. इसके निर्माण का समय छह से आठ माह निर्धारित किया गया है. सड़क और नाले निर्माण का टेंडर अप्रैल में ही फाइनल करेगा, ताकि चयनित कांट्रैक्टरों से मई से काम लिया जा सके. बुडको शहर में प्याऊ भी बनायेगा बुडको शहर में प्याऊ भी बनायेगा. यह जिम्मेदारी भी निगम की लेटलतीफी देखकर कर मुख्यालय ने सौंपी है. अभी एक प्याऊ बनाने के लिए सच्चिदानंद नगर में शिव मंदिर के निकट जगह का चयन बुडको ने किया है. प्याऊ निर्माण पर 07 लाख 30 हजार 162 रुपये खर्च करेगा. जारी निविदा का तकनीकी बिड खोलने की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की है. चयनित एजेंसी के लिए तीन माह में प्याऊ बनाना अनिवार्य होगा. बुडको इन सड़कों व नाले का करायेगा निर्माण 1. त्रिमूर्ति चौक से रेलवे ढाला गुमटी नंबर 13 तक सड़क व नाला : 1.05 करोड़ रुपये 2. वार्ड 34 में बढ़ई टोला काली स्थान गली में सड़क व नाला : 1.11 करोड़ रुपये 3. विश्वविद्यालय रोड में सराय तक नाला निर्माण: 1.11 करोड़ रुपये 4. वार्ड 41 में जरलाही रोड में मारुफचक होकर दाउदवाट तक पीसीसी सड़क व दोनों ओर नाला निर्माण : 8.46 करोड़ रुपये 5. वार्ड 51 में कुतुबगंज में कोइली रोड होकर मानिकपुर दुर्गा स्थान वारसलीगंज तक : 3.51 करोड़ रुपये पीसीसी रोड व नाला 6. बौंसी रोड मोजाहिदपुर से पन्ना मिल से वार्ड 46, 45, 44 व 43 होकर हुसैनाबाद तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण : 3.01 करोड़ रुपये 7. शीतला स्थान चौक से मिरजानहाट बागबाड़ी होकर अलीगंज तक सड़क व नाला निर्माण : 5.14 करोड़ रुपये 8. नाथनगर में सरदारपुर होते हुए विषहरी स्थान चौक तक पीसीसी सड़क व नाला : 1.46 करोड़ रुपये 9. बाल्टी कारखाना चौक से कारखाना रोड तक पीसीसी व ढक्कन सहित नाला : 1.79 करोड़ रुपये 10. उर्दू बाजार मस्जिद चौक से वाजिद अली लेन से सराय मुख्य सड़क तक पीसीसी व नाला : 91.34 लाख रुपये 11. सिकंदपुर पानी टंकी से मिरजानहाट दुर्गा स्थान तक सड़क व नाला : 1.18 करोड़ रुपये 12. वार्ड 17 में किलाघाट रोड विश्वविद्यालय सराय के मुख्य पथ से महादेव सिंह कॉलेज होकर गोलाघाट तक सड़क व नाला : 1.79 करोड़ रुपये 13. इस्ट गुड़हट्टा रोड से पनहट्टा चौक, शीतला स्थान चौक होकर गोराडीह रोड में बौंसी रेल पुल तक ढक्कन सहित नाला: 1.79 करोड़ रुपये कोट नगर निगम से सड़क बन रही है. कई सड़कों के निर्माण की योजनाओं पर निविदा का निष्पादन भी किया जा रहा है. मुख्यालय बुडको से भी काम करायेगा. निगम सड़क बनाये या बुडको, विकास तो शहर का ही होना है. दोनों सरकारी फंड से ही निर्माण करायेगा. आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी नगर निगम, भागलपुर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version