ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा के प्रसंस्करण एवं निबटान के लिए कंपोस्ट पिट और मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर की स्थापना के लिए नगर निगम प्रशासन को अब तक उपयुक्त जमीन नहीं मिल सकी है. इसके लिए निगम को 7.5 एकड़ समेकित भूमि की आवश्यकता है. अगर यह जमीन 4.0 एकड़ और 3.5 एकड़ के दो अलग-अलग टुकड़ों में भी उपलब्ध होती है, तब भी स्वीकार की जायेगी.
हालांकि, इस परियोजना के लिए किसी भी निजी या सरकारी स्तर से भूमि लीज पर देने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखायी गयी. नतीजतन, पहले जारी आमंत्रण सूचना (निविदा) को रद्द करना पड़ा है. निगम प्रशासन ने अब एक बार फिर से निविदा आमंत्रित की है. नयी निविदा के तहत इच्छुक आवेदक 8 जुलाई से 15 जुलाई तक निविदा से संबंधित कागजात डाउनलोड कर सकते हैं. प्री-बिड मीटिंग 10 जुलाई को आयोजित की जायेगी, जबकि तकनीकी और वित्तीय बिड खोलने की तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है.