Bhagalpur Municipal Corporation.कचरा निपटाने के लिए निगम को 7.5 एकड़ भूमि की तलाश, किसी की रुचि नहीं

नगर निगम को चाहिये 7.5 एकड़ जमीन.

By KALI KINKER MISHRA | July 1, 2025 10:39 PM
an image

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा के प्रसंस्करण एवं निबटान के लिए कंपोस्ट पिट और मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर की स्थापना के लिए नगर निगम प्रशासन को अब तक उपयुक्त जमीन नहीं मिल सकी है. इसके लिए निगम को 7.5 एकड़ समेकित भूमि की आवश्यकता है. अगर यह जमीन 4.0 एकड़ और 3.5 एकड़ के दो अलग-अलग टुकड़ों में भी उपलब्ध होती है, तब भी स्वीकार की जायेगी.

हालांकि, इस परियोजना के लिए किसी भी निजी या सरकारी स्तर से भूमि लीज पर देने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखायी गयी. नतीजतन, पहले जारी आमंत्रण सूचना (निविदा) को रद्द करना पड़ा है. निगम प्रशासन ने अब एक बार फिर से निविदा आमंत्रित की है. नयी निविदा के तहत इच्छुक आवेदक 8 जुलाई से 15 जुलाई तक निविदा से संबंधित कागजात डाउनलोड कर सकते हैं. प्री-बिड मीटिंग 10 जुलाई को आयोजित की जायेगी, जबकि तकनीकी और वित्तीय बिड खोलने की तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है.

गंगा नदी से आधा किमी दूर चाहिए जमीन

निगम प्रशासन को जिस जमीन की तलाश है, वह गंगा एवं उसकी शाखा नदी से आधा किमी और अन्य नदी से 100 मीटर, तालाब से 200 मीटर एवं राजमार्ग, आवास स्थलों, सार्वजनिक उद्योगों व जल आपूर्ति कुओं से 200 मीटर की दूरी पर चाहिए. यह भी शर्त है कि भूमि दलदली नहीं होनी चाहिए. भूमि जलजमाव से ग्रसित भी नहीं रहे. ऐसी शर्तों की वजह से अबतक कोई सामने नहीं आया है.

ये रहेगा किराया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version