Bhagalpur News: छात्र पढ़ेंगे घर के पास वाले स्कूल में और छात्राएं जायेंगी तीन किलोमीटर दूर

शिक्षा विभाग का निर्देश है कि इस बार आरएचएमटीबी हाई स्कूल बरारी में आरएएमएस सेंट्रल जेल, आरएसएमएस गर्ल्स बरारी, आरएमएस बरारी और आरएमएस गर्ल्स विद्युत नगर बरारी से आठवीं पास लड़कों का ही नौवीं कक्षा में नामांकन होगा.

By Aditya Kumar Jha | April 24, 2024 2:22 PM
an image

Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम में शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षा में (नवम एवं दशम वर्ग) को-एजुकेशन के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दिया है. उच्च माध्यमिक शिक्षा में भागलपुर शहर की स्थिति पूर्व से भी अच्छी नहीं रही है. यहां के महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान लड़कों के लिए अलग हैं और लड़कियों के लिए अलग. वर्षों से बरारी स्थित आरएचएमटीबी हाई स्कूल में सह शिक्षा चल रही थी. लेकिन इस बार इस स्कूल में भी को-एजुकेशन को समाप्त कर दिया गया है. इस बार यहां पर लड़कियों का नामांकन नौवीं कक्षा में नहीं होना है. आठवीं पास करने वाली बरारी मोहल्ले की छात्राओं के अभिभावक परेशान दिख रहे हैं. घर के पास वाले स्कूल में उनका नामांकन नहीं हो सकेगा. शिक्षा विभाग का निर्देश है कि इस बार आरएचएमटीबी हाई स्कूल बरारी में आरएएमएस सेंट्रल जेल, आरएसएमएस गर्ल्स बरारी, आरएमएस बरारी और आरएमएस गर्ल्स विद्युत नगर बरारी से आठवीं पास लड़कों का ही नौवीं कक्षा में नामांकन होगा. लड़कियों का नामांकन मदनलाल हाई स्कूल तिलकामांझी में कराने का निर्देश दिया गया है. यह विद्यालय बरारी से तीन किलोमीटर की दूरी पर है.

300 मीटर की जगह तीन किमी दूर हो गया स्कूल

बरारी कटहलबाड़ी की छात्रा आशिका कुमारी के पिता शैलेंद्र कुमार पासवान, कोमल कुमारी के दादा योगेंद्र दास, छोटी कुमारी के पिता पवन कुमार, रिया राज के पिता पवन कुमार यादव, पल्लवी कुमारी के पिता राजू यादव ने बताया कि बरारी हाई स्कूल उनके घर से तीन सौ से चार सौ मीटर की दूरी पर है. दूसरी ओर मदन लाल हाई स्कूल उन लोगों के घर से तीन किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसी स्थिति में रोजाना छात्राओं को विद्यालय जाने में 20 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चियों ने बताया कि उनलोगों ने हाल ही में साइकिल चलाना सीखा है, लेकिन सड़क पर अच्छी तरह से साइकिल नहीं चला सकती हैं. फिलहाल उन लोगों को अपनी साइकिल भी नहीं है. अभिभावकों ने कहा कि वे लोग तिलकामांझी स्थित मदनलाल स्कूल में नामांकन नहीं कराएंगे. शिक्षा विभाग जा कर मामले की शिकायत करेंगे.

एक विद्यालय में है उम्मीद

शहर के कंपनी बाग स्थित जगलाल हाई स्कूल में को-एजुकेशन की अंतिम उम्मीद बची है. यहां पर नौवीं और दसवीं में को-एजुकेशन की पढ़ाई होती रही है. लेकिन इस बार मध्य विद्यालय उर्दू बाजार के लड़कों का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है. साहेबगंज मध्य विद्यालय की छात्राओं को जगलाल हाई स्कूल में नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है. लेकिन छात्राएं यहां पर नामांकन कराने को तैयार नहीं हैं. वे शारदा झुनझुनवाला विद्यालय में नामांकन कराना चाह रही हैं. अब तक विद्यालय में आठवीं पास एक लड़के का ही नौवीं में नामांकन हुआ है.

अभिभावकों के लिए सिरदर्द बना नौवीं में नामांकन

जिले के प्रत्येक पंचायत और शहर के प्रत्येक मोहल्लों में आठवीं पास छात्र – छात्राओं के अभिभावकों के लिए नामांकन सिर दर्द बना हुआ है. जिले में ऐसी स्थिति तब उत्पन्न हुई है, जब शिक्षा विभाग द्वारा पंचायत या निकाय के ही अधिकृत किये गये स्कूलों में आठवीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग में इस तरह के 15 से 20 आवेदन आये हैं. इसमें अधिकांश आवेदन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने सामूहिक रूप से दिये हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब आवेदन पर विचार किया जा रहा है. राज्य स्तर से इस दिशा में स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है.

Also Read : Bihar: सरकारी स्कूलों के बच्चे अब सीखेंगे बागबानी के गुर, पटना के 565 स्कूलों का हुआ चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version