Bhagalpur News : सड़क हादसे में दोस्त को खो चुका सिपाही बांट रहा हेलमेट

सिपाही धनंजय कुमार पासवान ड्यूटी के बाद समय निकाल कर चौराहे पर पहुंच जाते हैं और लोगों को सड़क हादसों को लेकर जागरूक करते हैं.

By Aditya Kumar Jha | May 18, 2024 8:14 PM
an image

Bhagalpur News : वर्ष 2018 का वह काला दिन भूल नहीं पा रहे हैं सिपाही धनंजय कुमार पासवान, जब जिगरी दोस्त रणधीर कुमार सिंह को खो दिया था. मित्र सड़क हादसे का शिकार हो गया था. सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी थी. काफी दिनों तक सिपाही धनंजय मित्र के बिछड़ने से सदमे में रहे. आखिरकार उन्होंने फैसला किया कि सड़क हादसों में मौत को कम करने के लिए अभियान चलायेंगे. फिर चल पड़े जागरूकता की राह पर और लोगों से हेलमेट पहनने की अपील चौक-चौराहों पर करने लगे. खुद के बजट के अनुसार लोगों को मुफ्त में हेलमेट भी खरीद कर देने लगे. सिपाही धनंजय का यह अभियान आज भी जारी है. शुक्रवार की दोपहर जब कैदी वाहन से कोर्ट पहुंचे, तो समय निकाल कर अपने दो सहयोगियों के साथ घूरनपीर बाबा चौक पर हेलमेट पौधा और रेडियम स्टीकर बांटने पहुंच गये. सिपाही धनंजय कुमार पासवान बांका जिले के नवादा थाना क्षेत्र खजूर कोरामा गांव के रहने वाले हैं और 2013 बैच के सिपाही हैं. वो भागलपुर पुलिस जिला बल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि अपने खर्चे से वर्ष 2018 से अब तक 300 से ज्यादा हेलमेट और 1000 रेडियम स्टीकर का वितरण कर चुके हैं.

हेलमेट के साथ पौधे भी देते हैं

सिपाही धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों के बीच हेलमेट व पौधे वितरित करते हैं. लोगों की गाड़ी पर रेडियम स्टीकर चिपकाते हैं. उन्होंने अपने मित्र को सड़क हादसे में खोया है. इसी वजह से लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर से बाइक लेकर निकल रहे हैं, तो हेलमेट अवश्य पहन लें. लोगों को यह भी कहते हैं कि कोई भी घर के सदस्य बिना हेलमेट के बाइक लेकर जा रहे हैं, तो उन्हें भी हेलमेट पहनने की सलाह दें, क्योंकि अपनों को खोने का गम बहुत ही दुखदायी होता है. धनंजय लोगों से कहते हैं-हमने खोया है, आप अभी से संभल जाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version