अब नहीं चलेगी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, भागलपुर पुलिस इस अत्याधुनिक तकनीक से काटेगी चालान

Bhagalpur News: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान काटने में अब और सख्ती बरती जाएगी. देखा जाता है कि चौक-चौराहों पर जब यातायात पुलिस किसी वाहन को रोकती है तो उस वक्त वाहन चालक वहां से भागने की कोशिश करते हैं.

By Rani | July 25, 2025 11:01 AM
an image

Bhagalpur News: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान काटने में अब और सख्ती बरती जाएगी. देखा जाता है कि चौक-चौराहों पर जब यातायात पुलिस किसी वाहन को रोकती है तो उस वक्त वाहन चालक वहां से भागने की कोशिश करते हैं. ऐसे में कई बार चालक दुर्घटना का शिकार भी हो जाता है. इस तरह की घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक विभाग की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. जिसके तहत अब बॉडी-वॉर्न कैमरों के माध्यम से भी चालान काटे जाएंगे. इसको लेकर राज्य स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है.  

अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी नई व्यवस्था

बता दें कि राज्य की यातायात व्यवस्था को लेकर बीते दिनों पटना में यातायात एडीजी ने एक बैठक की थी. इसी बैठक में जानकारी दी गई थी कि अब बॉडी-वॉर्न कैमरों के माध्यम से भी चालान काटे जाएंगे. इस नई व्यवस्था के लिए इन कैमरों को लाइसेंस प्लेट रिकाग्निशन सिस्टम से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य भर में यह सेवा अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है.

ऐसे मिलेगी चालान कटने की सूचना

बता दें कि पहले चालान कटने पर सिर्फ मोबाइल एसएमएस के माध्यम से वाहन मालिकों को इसकी जानकारी मिलती थी. जबकि अब इसकी सूचना एसएमएस के साथ-साथ ऑटो काल, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भी दी जाएगी. ताकि, वाहन के मालिक समय पर जुर्माने की राशि का भुगतान कर सकें.

रुकेगी पुलिसकर्मियों की मनमानी

जानकारी के अनुसार इस नई व्यवस्था से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जल्द से जल्द कार्रवाई और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. यातायात विभाग के अनुसार बॉडी-वॉर्न कैमरों से चालान काटने से पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी. कैमरा ऑन रहने पर पुलिसकर्मियों की भी मनमानी रुकेगी. इसके अलावा कार्रवाई का वीडियो सबूत होने से अपील करना आसान होता है. साथ ही चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी बेहतर होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर यातायात पुलिस के पास 62 बॉडी-वॉर्न कैमरे

भागलपुर यातायात पुलिस को पहले ही 62 बॉडी-वॉर्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि भागलपुर यातायात पुलिस इसका उपयोग बहुत कम करती है. बॉडी-वॉर्न कैमरे के माध्यम से चालान काटने की तैयारी यातायात विभाग मुख्यालय स्तर से शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए आज से अजीमाबाद एक्सप्रेस का हुआ रूट विस्तार, जानिए पूरी डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version