Bhagalpur News: नाम रखा स्मार्ट सिटी ग्रीन जोन, वर्टिकल गार्डन में लटका दिये प्लास्टिक के फूल

Bhagalpur News अक्तूबर 2022 को ही ग्रीन जोन की योजना शुरू हो गयी थी. कुछ महीनों में यहां सड़क की दोनों तरफ पौधे लगाये गये.

By RajeshKumar Ojha | March 27, 2024 9:04 PM
an image

संजीव झा, भागलपुर

Bhagalpur News कॉमेडी किसी रंगमंच या सिनेमा-सीरियल में ही अच्छा लगता है. लेकिन भागलपुर की स्मार्ट सिटी कंपनी योजनाओं में भी कॉमेडी कर रही है. तिलकामांझी से जब आप बरारी की तरफ जायेंगे, तो नवनिर्मित टेंपो स्टैंड के गेट के ऊपर बड़ा-सा बोर्ड दिखेगा, जिसमें लिखा है स्मार्ट सिटी ग्रीन जोन. यहां से ग्रीन जोन शुरू हो जाता है और कार्मेल स्कूल तक जाकर समाप्त हो जाता है. ग्रीन जोन यानी हरियाली वाला क्षेत्र (हरित क्षेत्र). लेकिन कंपनी ने यहां दो वर्टिकल गार्डन लगाये, जिसमें टंगे प्लास्टिक के गमलों में सारे पौधे भी प्लास्टिक के लगा दिये.

करना था हरियाली पर काम, पर ये क्या कर दिया

तिलकामांझी से कार्मेल स्कूल तक ग्रीन जोन से जाहिर होता है कि इस जोन में कंपनी को हरियाली से जुड़ी योजनाओं पर काम करना था. लेकिन इस जोन की पूरी सड़क (दोनों तरफ की दीवारों तक) पर कंक्रीट और अलकतरा बिछा दिये गये. जो पौधे लगाये गये, उनकी जड़ों के पास मामूली जगह छोड़ कर कंक्रीट से प्लास्टर कर दिया गया. वर्टिकल गार्डन को देख कर दूर से ही कोई इसकी असलियत बता सकता है. पहला वर्टिकल गार्डन डीएम आवास के गेट के सामने, तो दूसरा गार्डन सुंदरवन के गेट के सामने है.

27 पौधे सूख गये, पर दोबारा लगाये नहीं गये
अक्तूबर 2022 को ही ग्रीन जोन की योजना शुरू हो गयी थी. कुछ महीनों में यहां सड़क की दोनों तरफ पौधे लगाये गये. इनकी सुरक्षा के लिए गेवियन लगाये गये. इनमें एक तरफ 14 और दूसरी तरफ 13 पौधे पिछले कई महीने से सूख चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version