Bhagalpur News: शिक्षिका के विदाई समारोह में सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Bhagalpur News: शिक्षिका सुभद्रा कुमारी सिंह को रविवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस अवसर पर सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण हुआ.

By Paritosh Shahi | December 2, 2024 7:00 AM
feature

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरहन हाट की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुभद्रा कुमारी सिंह को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस अवसर पर देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण विद्यालय परिसर में किया गया. प्रतिमा का अनावरण सुभद्रा कुमारी सिंह के द्वारा किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न दास व मंच संचालन शिक्षक संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला सचिव वीर शिवाजी ने किया.

कार्यक्रम में आये अतिथियों के नाम

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार, शिक्षाविद डॉक्टर गणेश दत्त, डॉ सतीश कुमार, प्रो उपेंद्र शाह, उमेश प्रसाद यादव, अधिवक्ता चंद्रहास यादव, हरिदास, मुखिया विजय कुमार कुशवाहा, सरपंच प्रभास कुमार, पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रधानाध्यापक वेदानंद सिंह थे. समारोह में सभी वक्ताओं ने खुले स्वर में सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी की सराहना की. जबकि वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर उदय कुमार भारती, परवेज अख्तर, पंकज कुमार सिंह, नंदकिशोर भारती, उत्तम कुमार, आदेश कुमार, अभिषेक कुमार, विक्रम सिंह, विनय ठाकुर, हिमांशु शेखर, प्रेम प्रभाकर, अंजना देवी, लक्ष्मी कुमारी, शशिकांत कुमारी, आदित्य राणा, कुंदन कुमार, विभास कुमार, माधुरी, सोनी कुमारी, आनंद कुमार, शिवनारायण दास, विपिन कुमार, ललित नारायण बिहारी, शैलेंद्र सिंह, विवेकानंद शर्मा, रामदेव सिंह, बजरंगी प्रसाद सिंह, सतीश प्रसाद सिंह, दीप नारायण मंडल, नारायण पंडित, दिलीप ठाकुर, नारायण ठाकुर, रमाकांत केसरी, सुनील कुमार, रंजीत केसरी, आलोक कुमार, गुर प्यारी, मनोज कुमार मंडल, विनोद कुमार सत्यार्थी, नितेश कुमार शर्मा, सुमित कुमार, मनोज कुमार मांझी, सूरत प्यारी समेत अन्य भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार और बिहारियों का भविष्य तय करेगा 2025 का चुनाव, बोले चिराग पासवान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version