भागलपुर में अब इन रूटों पर रहेगा वन-वे ट्रैफिक, तातारपुर-स्टेशन-कोतवाली चौक हाेकर अब ऐसे चलेंगे वाहन..

भागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. जानिए किन रूटों पर वन वे ट्रैफिक का नियम रहेगा..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 29, 2024 10:36 AM
an image

Bhagalpur Traffic Rules: भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर कुछ मार्गों का रिव्यू करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. पुलिस ने सिग्नलों का भी रिव्यू किया है और उसकी टाइमिंग में भी बदलाव करने के संकेत दिये हैं. गुरुवार से तातारपुर चौक से लेकर स्टेशन चौक के बीच वाहनों का वन वे परिचालन होगा. इसका ट्रायल बुधवार को दोपहर बाद शुरू किया गया.

तातारपुर चौक से नाथनगर की तरफ वन वे रूट रहेगा..

वाहनों के लिए तातारपुर चौक से नाथनगर की तरफ स्थायी रूप से रेड लाइट रहेगी. यानी इस रूट होते हुए वन वे परिचालन होगा. इस रूट पर केवल बाइक को टू वे आवाजाही की छूट होगी. जबकि, स्टेशन से नाथनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को स्टेशन से दवाई पट्टी लहड़ी टोला होते हुए जब्बारचक से ततारपुर होते हुए नाथनगर जायेगी.

कोतवाली से कोई भी गाड़ी दवाई पट्टी होते हुए स्टेशन नहीं जाएगी

स्टेशन से नया बाजार होते हुए आदमपुर की तरफ जाने वाली गाड़ी दवाई पट्टी होते हुए गोशाला रोड हो कर जायेगी. स्टेशन से साहेबगंज होते हुए नाथनगर जाने वाली गाड़ी दवाई पट्टी होते हुए कोतवाली से लेफ्ट लेकर मंदरोजा से सराय और विश्वविद्यालय रोड होते हुए जाएगी. कोतवाली से कोई भी गाड़ी दवाई पट्टी होते हुए स्टेशन नहीं जाएगी. सभी वाहनों को ततारपुर होते हुए स्टेशन जाना होगा. जब्बारचक से वाहन ततारपुर होते हुए स्टेशन तक जाएगी.

ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में किया गया अवलोकन

ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में बुधवार को नई व्यवस्था लागू करने के बाद विभिन्न मार्गों का अवलोकन किया गया. इस क्रम में उनके साथ ट्रैफिक थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार भी मौजूद थे. डीएसपी आशीष कुमार ने कहा कि नई व्यवस्था गुरुवार से शत-प्रतिशत लागू कर दिया जाएगा. अगर इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिली तो इसे नियमित ही कर दिया जाएगा. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि कुछ सिग्नलों का भी रिव्यू किया गया है. उसके समय में बदलाव की जरूरत है. जल्द ही बदलाव कराया जाएगा. मार्गों का अवलोकन करने के दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने सभी वाहन चालकों और शहर के नागरिकों से ट्रैफिक व्यवस्था का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है.


150 ई-रिक्शा पर कोडिंग के लिए किया गया कलर

भागलपुर शहर के ई-रिक्शा के नये रूट पर चलने के लिए उसके कोडिंग के लिए दूसरे दिन बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में लगभग डेढ़ सौ ई-रिक्शा को कलर किया गया. डीटीओ जनार्दन कुमार, मोटर यान निरीक्षक निशांत कुमार, ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह सहित परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस के जवान थे. ई-रिक्शा पर कोडिंग के लिए किये जा रहे कलर करने के लिए पेंटर को बुलाया गया था. बता दें कि हर रूट के लिए ई-रिक्शा पर अलग-अलग कलर कोड दिया जाना है ताकि उस रूट के टोटो की पहचान लोग कर सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version