bhagalpur news. नीट परीक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट, फर्जी कॉल व मैसेज से सावधान रहने की अपील

नीट परीक्षा के दौरान छात्रों और अभिभावकों को ठगों से सतर्क रहने की जरूरत है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय भागलपुर ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है

By ATUL KUMAR | May 4, 2025 12:49 AM
feature

भागलपुर नीट परीक्षा के दौरान छात्रों और अभिभावकों को ठगों से सतर्क रहने की जरूरत है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय भागलपुर ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है. पुलिस ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कॉल या मैसेज से प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र देने का लालच देकर पौसों की मांग करता है, इसकी जानकारी नजदीकी या साइबर थाना को दें. पुलिस ने अपील की है कि परीक्षा से जुड़े कोई भी अफवाह या भ्रम फैलाने वाला मैसेज किसी को फॉरवर्ड नहीं करें. अगर किसी के पास परीक्षा से जुड़े कोई लिंक या पोस्ट आता है, तो उसे भी पुलिस को दें, ताकि जांच हो सके. बताया कि विगत 10 दिनों से राज्य में नीट परीक्षा को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. इस दौरान एक ठग गिरोह भी सक्रिय हो गया है, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम ऐंठने की कोशिश में लगा है. अगर किसी को परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलती है, तो वह भागलपुर पुलिस को फोन नंबर 91-641-2401003 पर या ईमेल spcyber-bih@gov.in पर भेज सकता हैं. इसके अलावा 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. भागलपुर पुलिस ने कहा है कि नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए साइबर सेल पूरी तरह एक्टिव है. जनता से सहयोग की अपील की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version