bhagalpur news. सूखा नशा व शराब के विरुद्ध भागलपुर पुलिस ने की ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत

सूखा नशा और शराब के विरुद्ध भागलपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन की शुरूआत की है.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 6, 2025 12:26 AM
an image

सूखा नशा और शराब के विरुद्ध भागलपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन की शुरूआत की है. पहले दिन तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पहले ही दिन पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ठेला भी जब्त कर लिया है. एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर और सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की निगरानी में ऑपरेशन क्लीन की शुरूआत की गयी है. पहले दिन तिलकामांझी, इशाकचक और जोगसर, कोतवाली थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन क्लीन चलाया गया. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के चाय पान के दुकानों और संदिग्ध स्थलों की सघन तलाशी ली है. इस दौरान कुछ संदिग्धों से सघन पूछताछ भी की गयी. पुलिस की टीम ने वैसे मोहल्लों की भी टोह लेने गयी जहां पर नशेड़ियों का अड्डा लगता है. हालांकि विभिन्न ठिकानों से नशेड़ी पुलिस को दखते ही भाग कर फरार हो गये. अभियान के नेतृत्व सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी कर रहे थे. अजय कुमार चौधरी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में शहर में बढ़ रहे नशे के चलन को रोकने के लिए अब पुलिस प्रभावी तरीके से छापेमारी कर रही है. शहर के किसी भी थाना क्षेत्र से अगर मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री या उसके सेवन करने की सूचना मिलती है तो पुलिस तत्काल टीम बना कर संदर्भित इलाकों में छापेमारी करेगी. सिटी डीएसपी ने कहा कि पहले ही दिन इस कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है. जबकि दूसरे थाना क्षेत्रों में भी इस तरह का अभियान चलाया जायेगा. सिटी डीएसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नशा के विरुद्ध शहर के लोग भी कमर कस लें. जहां भी नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री या सेवन की सूचना मिले पुलिस को दें. सूचना देने वालों का नाम पुलिस गुप्त रखेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version