Photos: भागलपुर जंक्शन पर महामशक्कत की तस्वीरें, ट्रेनें पैक, प्लेटफॉर्म पर लग रही बेहद लंबी लाइन

Photos: भागलपुर जंक्शन पर इन दिनों महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लंबी कतार लग रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 18, 2025 2:50 PM
feature

प्रयागराज महाकुंभ समापन की ओर है लेकिन बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही. बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रोजाना यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. भागलपुर जंक्शन का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जिस तरह उमड़ रही है उसने रेलवे पदाधिकारियों के भी पसीने छुड़ाए हैं. बिहार से अन्य प्रदेशों में जाने वाली ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों की लंबी कतार लग रही है. वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है जिससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी रहती है.

भागलपुर जंक्शन पर महामशक्कत

भागलपुर जंक्शन से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रविवार के बाद अब मंगलवार और बुधवार यानी 18 और 19 फरवरी के लिए भी रद्द कर दिया गया. महाकुंभ जाने वालों की सबसे अधिक भीड़ विक्रमशिला एक्सप्रेस में ही उमड़ती है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हादसे के बाद रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस कैंसिल किया गया था.

ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके पटना लौट रही महिला की ट्रेन में मौत, भीड़ के बीच दम घुटने से निकल गए प्राण

विक्रमशिला समेत अन्य ट्रेनें भी रही पैक

सोमवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन कराए यात्रियों को आराम से उनकी सीटों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए थे लेकिन उसके बाद भी काफी मशक्कत यात्रियों को करनी पड़ी थी. जिसके बाद दो दिनों के लिए ट्रेन रद्द किया गया.

सूरत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए लगी कतार

विक्रमशिला के अलावे सूरत एक्सप्रेस का भी वही हाल दिखा. यात्रियों की कतार रेलवे प्रशासन की ओर से लगवायी गयी. इस ट्रेन में सफर करने इतनी संख्या में यात्री पहुंचे थे कि लाइन बेहद लंबी हो गयी. मंगलवार को भी प्रयागराज जाने वालों की भीड़ उमड़ी रही. प्लेटफॉर्म यात्रियों से पैक रहे. लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे.

पटना जाने वाली इंटरसिटी में भी चढ़ रहे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु

भागलपुर जंक्शन से पटना जाने वाली तमाम इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी प्रयागराज जाने वाले यात्री सवार हो रहे हैं. पटना जाकर वो दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए इन ट्रेनों से सफर कर रहे हैं.

एसी बोगी का भी जनरल वाला हाल

भागलपुर की ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री का कहना है कि एसी बोगी का भी जनरल वाला हाल है. लोग सभी ट्रेनों में धक्का-मुक्की करके कोच के अंदर घुसने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. टिकट काउंटर पर भी भीड़ उमड़ रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version