Bihar News: भागलपुर में बन रहे फोरलेन पर हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

Bihar News: भागलपुर में निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर एक हाइवा ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक जख्मी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2025 1:46 PM
an image

Bihar News: भागलपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर हुआ है. कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक व्यक्ति जख्मी भी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. निर्माणाधीन फोरलेन पर बाइक से जा रहे तीनों युवक एक हाइवा की चपेट में आ गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुटी है.

निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर हादसा

मंगलवार की सुबह कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर लालूकित्ता के समीप करीब 11:00 बजे यह हादसा हुआ है. हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान रशलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पूरब टोला भोलसर निवासी गंदो साह के 45 वर्षीय पुत्र डब्लू साह और सुगन साह के 19 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है. वही एक युवक जगत कुमार उर्फ छोटू घायल हो गया.

ALSO READ: Video: ’78 के लालू और 77 साल के मंगनीलाल…’ जदयू ने वीडियो के जरिए राजद नेतृत्व पर बोला हमला

जख्मी ने घटना के बारे में बताया

घायल युवक जगत कुमार ने बताया कि वे लोग एक ही बाइक पर सवार होकर एकचारी से बाराहाट जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से हाइवा ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे डब्लू कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर डायल 112 की टीम पहुंची.

इलाज के दौरान एक शख्स की मौत

पुलिस ने घायल मोनू कुमार और जगत कुमार को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही मोनू कुमार की मौत हो गई. जानकारी मिली कि मृतक डब्लू साह को 2 पुत्र एवं एक पुत्री है. वहीं मोनू कुमार चार भाई बहनों में सबसे छोटा था.घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

(कहलगांव से अशद अशर्फी की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version