Bihar News: भागलपुर में ट्रक ने बाइक को रौंदा, काल के मुंह से बाहर निकले दो युवक बाल-बाल बचे
Bihar News: भागलपुर में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. बाइक पर सवार दो युवक किसी तरह अपनी जान बचा पाए. एक युवक जख्मी है जिसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 19, 2025 1:53 PM
Bihar Road Accident: भागलपुर में रफ्तार का कहर शनिवार को देखने को मिला जब एक बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. बाइक पर सवार दो युवक बाल-बाल बच गए. बाइक ट्रक के चक्के के नीचे फंसी रही. किसी तरह दोनों युवक सुरक्षित बाहर निकले. दोनों को गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराकर दोनों का इलाज कराया जा रहा है. घटना, लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित चौक दुर्गा मंदिर के समीप की है.
बाइक को ट्रक ने रौंदा
भागलपुर में हुए इस सड़क हादसे में बाइक ट्रक के नीचे घुस गई. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, घायलों को भी गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में इलाज करा रहा घायल युवक एक निजी अस्पताल में कार्यरत है. जिसकी पहचान कहलगांव निवासी उत्सव कुमार के तौर पर हुई है. बाइक से वह ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहा था, तभी दुर्गा मंदिर के समीप जीरो माइल की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को रौंद दिया.
पुलिस ने वाहनों को जब्त किया
हादसे के बाद बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई. हालांकि युवक पर ट्रक का पहिया नहीं चढ़ा, जिससे उसकी जान बच गई. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही लोदीपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक व बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से बाईपास पर एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.
बोले थानाध्यक्ष…
वहीं, बाइक पर सवार दूसरे युवक ने बताया कि वे तिलकामांझी की तरफ से ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई.थानाध्यक्ष घनश्याम ने बताया कि एक घायल है दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .