Bihar News: भागलपुर में इन 17 प्रोजेक्ट पर लगा है ग्रहण, अबतक बदल गयी होती जिले की सूरत…

Bihar News: भागलपुर में 17 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिन्हें अभी तक अगर पूरा कर दिया गया होता तो जिले की सूरत ही बदली हुई नजर आती. जानिए कौन सी परियोजनाओं का काम अटका है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 22, 2024 8:55 AM
an image

Bihar News: भागलपुर के 17 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिसके पूरा होने का आज भी लोग इंतजार कर रहे हैं. अगर ये प्रोजेक्ट पूरे हो गए होते तो अबतक इस जिले की सूरत बदली हुई नजर आती. इन परियोजनाओं में सड़क समेत कई अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं. तीन वर्षों से इन योजनाओं की फाइल अटकी हुई है. अगर इन्हें समय पर मंजूरी मिल गयी रहती, तो यह पूरा होने कगार पर रहती. ये योजनाएं करीब 1850 करोड़ की है. जो कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से करीब दोगुनी लागत वाली हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 1000 करोड़ के अंदर था. लेकिन ये प्रोजेक्ट उससे भी काफी अधिक है.

विभागीय पदाधिकारी क्या कहते हैं?

विभागीय पदाधिकारी का कहना है कि उनका तो हाथ बंधा है, वह इसके लिए सिर्फ रिमाइंडर ही भेज सकते हैं. लेकिन, यहां जन प्रतिनिधियों के हाथ बंधे नहीं है. मगर, उनकी ओर से इस परियोजनाओं के प्रति सकारात्मक पहल नहीं हो रहा है. जवाबदेह जनप्रतिनिधि चुप हैं. राजनीतिक दल व स्वयं सेवी संस्था के लोग भी चुप है.

ALSO READ: Bihar News: मां को मुखाग्नि देकर गंगा में समा गया बेटा, बिहार में श्मशान की ये घटना जानकर सब हैं हैरान…

ये योजनाएं तीन साल से अटकी है…

  1. भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन का निर्माण : 973 करोड़ रुपये
  2. बागबाड़ी कृषि बाजार समिति का डेवलपमेंट कार्य : 40 करोड़ रुपये
  3. स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का डेवलपमेंट कार्य : 251 करोड़ रुपये
  4. विस्तारित एरिया के लिए जलापूर्ति योजना : 250 करोड़ रुपये
  5. भागलपुर-हंसडीहा रोड में लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन का निर्माण : 56.71 करोड़ रुपये
  6. भागलपुर अगरपुर-कोतवाली और बाइपास लिंक रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 77.00 करोड़ रुपये
  7. भागलपुर अल्टरनेटिव बाइपास रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 5.50 करोड़ रुपये.
  8. जगदीशपुर-सन्हौला रोड (प्रस्तावित बाइपास चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 85.80 करोड़ रुपये.
  9. नवगछिया-महादेवपुर घाट रोड (प्रस्तावित बाइपास चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 66.00 करोड़ रुपये.
  10. शाहकुंड-असरगंज रोड (किमी 0 से 16 चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 44.00 करोड़ रुपये.
  11. कच्ची कांवरिया पथ ( सीटिंग प्लेटफॉर्म सहित वॉल कंस्ट्रक्शन ) : 16.50 करोड़ रुपये
  12. करारी तीनटंगा रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 1.32 करोड़ रुपये
  13. खरीक चोरहर रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 11.12 करोड़ रुपये
  14. लत्तीपुर महादेवपुर रोड(चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 29.70 करोड़ रुपये.
  15. अनादीपुर पीरपैंती रोड वाया बटेश्वर स्थान : 06.00 करोड़ रुपये.
  16. कहलगांव बर्निंग घाट रोड का निर्माण : 18.76 करोड़ रुपये.
  17. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के खिरीबांध से बराराहाट के बीच सड़क मेंटेनेंस कार्य : 60.26 लाख रुपये

एनएओसी के अभाव ऑनगोइंग योजना अटकी है…

  1. कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण : 36.35 करोड़ रुपये.
  2. भोलानाथ अंडरपास के पास पिलर का निर्माण : 86 करोड़ रुपये (बाकी जगहों पर काम चल रहा है)
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version