भागलपुर में NOTA को मिले 31 हजार से ज्यादा वोट, अजय मंडल को 2 विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट
लोकसभा चुनाव 2024 में भागलपुर सीट से जदयू के अजय मंडल जीते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अजित शर्मा रहे. इस सीट 31 हजार से अधिक लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया
By Anand Shekhar | June 5, 2024 8:38 PM
Bhagalpur Seat Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 मंगलवार को हुई मतगणना के साथ संपन्न हो चुका है. प्रत्याशियों को मिले मतों पर बुधवार को भी हर तरफ चर्चा होती रही. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा दूसरे स्थान पर रह कर चुनाव हार गये हैं. दोनों प्रत्याशियों को छह विधानसभा में विधानसभावार मिले मतों के आंकड़े देखें, तो कहलगांव व पीरपैंती में अजय मंडल को एक लाख से अधिक मत मिले और बाकी सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से कम.
वहीं अजीत शर्मा को विधानसभावार सबसे अधिक नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में वोट मिले. यही नहीं, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में अजीत शर्मा को अजय मंडल से अधिक वोट मिले. बाकी विधानसभा क्षेत्रों में अजीत शर्मा वोट पाने में पीछे रह गये. पीरपैंती में सबसे अधिक 6611 लोगों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था और नोटा बटन दबाया था. भागलपुर की सभी विधानसभा को मिलाकर कुल 31803 लोगों ने नोटा दबाया.
इस बार 53.50% हुई थी वोटिंग
इस बार भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 19,83,031 मतदाताओं में 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. वोट करने में महिला व पुरुष मतदाताओं के बीच कुछ ही अंतर रहा था. फिर भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया था. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 53.11, जबकि महिला मतदाताओं का 53.93 रहा था.
पिछले लोकसभा चुनाव से 3.67 प्रतिशत कम हुई थी वोटिंग
इससे पहले वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. उसमें भागलपुर के 57.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. इस बार 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. इस तरह इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले 3.67 प्रतिशत कम मतदाताओं ने वोट किया था.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .