Bhagalpur Smart City: भागलपुर के ‘नया लुक’ में लगेगा समय, 19 योजनाओं में 4 का काम शेष

भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना का काम लगभग 980 करोड़ का है. इस राशि से शहर में कुल 19 योजनाओं पर काम होना है, लेकिन अभी तक 15 योजना पर काम पूरा हुआ है.

By RajeshKumar Ojha | May 11, 2024 5:15 AM
an image

ललित किशोर मिश्रा, भागलपुर

Bhagalpur Smart City केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश के सभी राज्यों के कुछ जिलों को स्मार्ट सिटी योजना का काम कर शहर को स्मार्ट बनाने की योजना थी. इसके तहत बिहार में भागलपुर को स्मार्ट सिटी शहर के लिए पहला जिला के रूप में चुना गया. चयन के बाद 2016 में स्मार्ट सिटी योजना के कार्य को मंजूरी मिली. जून 2024 तक इस पूरे काम को करना है, लेकिन अभी तक इस योजना में से कुछ पर काम पूरा नहीं हो पाया है. इस योजना को पूरा करने के लिए जून 2024 अंतिम तिथि है.

980 करोड़ की है योजना, 15 पर पूरा हो गया है काम

भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना का काम लगभग 980 करोड़ का है. इस राशि से शहर में कुल 19 योजनाओं पर काम होना है, लेकिन अभी तक 15 योजना पर काम पूरा हुआ है. अभी तक चार योजनाओं पर काम पूरा नहीं हो पाया है. इनमें भैरवा तालाब का काम, मल्टी लेबल पार्किंग, एयरपोर्ट के बाउंड्री की फिनिशिंग व बरारी पुल घाट के पास हो रहे रिवर फ्रंट का काम मुख्य है. मल्टी लेबल पार्किंग का काम पूरा हो गया है, बस इसमें रूफ टॉफ गेस्ट हाउस का काम बचा है.

इन 15 योजनाओं पर हो गया है काम

स्मार्ट सिटी की 19 योजनाओं में से 15 का काम पूरा हो गया है. जिन योजनाओं पर काम पूरा हो गया है उसमें रूफ टॉफ सोलर, वेडिंग कियोस्क, नाइट सेल्टर, टाउन हॉल, हाई मास्ट लाइट, ट्रांसफर स्टेशन, विसर्जन घाट, ई-टॉयलेट, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सॉफ्टवेयर, कमांड एंड कंट्रोल बिल्डिंग, स्मार्ट रोड, शहर के पांच स्कूलों को किया गया स्मार्ट, जॉगर, सरफेस पार्किंग जैसी योजनाओं का काम पूरा हो गया है.

2016 में मिली थी मंजूरी

भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना पर वर्ष 2020 में पूरी तरह से काम शुरू किया गया. इस कार्य को जून 2021 तक पूरा करना था, लेकिन 2021 तक काम पूरा नहीं हुआ, फिर इसका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया. इसके बाद भी योजना पूरी नहीं हो पायी. इसके बाद दो साल के लिए और बढ़ाया गया. अब शेष बचे चार काम को जून 2024 तक पूरा करना है.

जून 2024 तक इस पूरे काम को करना है. इस योजना को पूरा करने के लिए जून 2024 अंतिम तिथि है. चार काम शेष बचे हैं. 15 योजना पर काम पूरा हो गया. चार योजना को जून 2024 तक पूरा करना है.-पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर .

ये भी पढ़ें…

मुकेश सहनी ने आरएसएस का नाम लेकर बीजेपी पर कसा तंज, पढ़िए आरक्षण पर क्या कहा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version