‘लोग हंसते हैं…’ भागलपुर में पत्नी-सास से परेशान युवक ने की खुदकुशी, 8 पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द

Bihar Suicide News: बिहार के भागलपुर में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. उसकी पत्नी पिछले एक साल से उसे छोड़कर मायके में रह रही थी. ससुराल वालों पर युवक ने टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 10, 2025 10:09 AM
feature

बिहार के भागलपुर जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा था जिसे बरामद किया गया है. अंग्रेजी में लिखे इस सुसाइड नोट को वह पिछले 9 दिनों से लिख रहा था. शादी के चार साल बाद उसने जिंदगी से तंग आकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या की वजह उसने अपनी पत्नी-सास और ससुराल के लोगों को बताया है. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गयी है. मामला बबरगंज थाना इलाके के मोइद्दीनगर का है.

कमरे में फंदे से झूला युवक

दीपक कुमार ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के भाई बंटी कुमार ने मीडिया से बताया कि उसके छोटे भाई को बेटी हुई थी. अस्पताल से वह पत्नी के साथ घर आया तो दीपक का कमरा अंदर से बंद था. काफी कोशिश की गयी लेकिन गेट नहीं खुला. जब छोटे भाई को बोलकर शीशे वाला गेट खुलवाया तो दीपक फंदे से लटका हुआ था. उसे नीचे उतारा. पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ALSO READ: बहन को बर्थडे विश करके पत्नी का जन्मदिन भूलना पड़ा महंगा, बिहार में महिला ने पति का सिर फोड़ा और तोड़ दी अंगुली

पत्नी और ससुराल वालों पर टॉर्चर करने का आरोप

मृतक के भाई ने कहा कि दीपक की पत्नी और उसकी सास उसे काफी टॉर्चर करती थी. उसकी सास हमेसा ताना देती थी. अपनी बेटी को ससुराल भेजने पर राजी नहीं थी. पिछले एक साल से दीपक की पत्नी राखी रॉय उसे छोड़कर मायके में रह रही थी. दीपक की आमदनी कम थी इसलिए उसे प्रताड़ित किया जाता था. दीपक विदा करवाने ससुराल गया था तो उसके साले ने उसे पीटा भी थी. मृतक दीपक किराने की दुकान भी चलाता था. लेकिन उतने आमदनी से ससुराल वाले खुश नहीं थे.

आठ पन्ने के सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

वहीं आठ पन्ने के बरामद सुसाइड नोट में दीपक ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने पिछले 9 महीने से उसका नंबर ब्लॉक करके रखा है. उससे मेरी बात नहीं होती थी और अब लोग भी उसपर हंसने लगे हैं. दीपक ने लिखा कि मेरी पत्नी ने मुझे कहा कि वो कहीं जाए और जो चाहे वो करे. उसे मतलब नहीं. मरने तक से दिक्कत नहीं होगी.

पत्नी छोड़कर गयी तो डिप्रेशन में था दीपक

ससुराल वालों के द्वारा भेजे गए नोटिस से भी दीपक ने अपने परेशान होने का जिक्र किया है. मृतक के भाई ने बताया कि दीपक की शादी झारखंड के साहिबगंज में हुई थी. पत्नी छोड़कर गयी तो वह डिप्रेशन में था. दीपक ने अपनी खुदकुशी का जिम्मेवार अपनी पत्नी रीता रॉय समेत 4 लोगों को बताया है और सुसाइड नोट में उनके नाम का जिक्र किया है. दीपक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसकी पत्नी की वजह से ही उसकी मां की मौत हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version