Bihar News: भागलपुर के पांच प्रखंडों को संपूर्णता अभियान में बेहतरीन प्रदर्शन पर मिला सम्मान, रेशम भवन में हुआ भव्य आयोजन

Bihar News: भागलपुर के पांच प्रखंडों को नीति आयोग द्वारा तय छह सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. रेशम भवन सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और आजीविका क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

By Anshuman Parashar | August 1, 2025 10:02 PM
an image

Bihar News: भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को रेशम भवन में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भागलपुर के पांच आकांक्षी प्रखंडों सबौर, पीरपैंती, सन्हौला, जगदीशपुर और सुलतानगंज को नीति आयोग द्वारा निर्धारित छह प्रमुख विकासात्मक सूचकांकों को सफलतापूर्वक संतृप्त करने के लिए सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ. चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता और जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. डीएम ने बताया कि यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाया गया था, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं आजीविका से जुड़े छह सूचकांकों को प्रखंड स्तर पर बेहतर ढंग से लागू करना था.

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों को मिला सम्मान

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, डीपीएम हेल्थ मणि भूषण प्रसाद, डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी नितेश कुमार, योजना पदाधिकारी मोनू कुमार सहित कई पदाधिकारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

रेशम भवन में शुरू हुआ आकांक्षा हाट

कार्यक्रम के साथ ही “आकांक्षा हाट” का भी उद्घाटन किया गया, जो 6 अगस्त तक चलेगा. इसमें भागलपुर की रेशम वस्त्र कला, मंजूषा और कृषि उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए 22 स्टॉल लगाए गए हैं. डीएम ने हाट का भ्रमण किया और कारीगरों से बातचीत कर उनके उत्पादों की जानकारी ली.

Also Read: बिहार में इस एयरपोर्ट के लिए खोज ली गई 229 एकड़ जमीन, पर्यटकों के लिए भी आयी खुशखबरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version