Bhagalpur: विक्रमशिला वॉरियर और बटेश्वर पलटन को मिली जीत, जानें अगला मुकाबला किन टीमों के बीच
Bhagalpur: भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री के मुकाबले में विक्रमशिला वॉरियर ने अंग सुपर किंग को 79 रन से और बटेश्वर पलटन ने त्रिलोकी नाथ टैगोर को 15 रनों से हरा दिया.
By Paritosh Shahi | December 5, 2024 7:05 AM
Bhagalpur: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री के तहत बुधवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में विक्रमशिला वॉरियर ने अंग सुपर किंग को 79 रन और दूसरे मैच में बटेश्वर पलटन ने त्रिलोकी नाथ टैगोर को 15 रनों से पराजित किया. पहले मुकाबले में अंग सुपर किंग के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. विक्रमशिला वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया.
पहले मुकाबले में कौन बने मैन ऑफ द मैच
बल्लेबाजी में मंगल महरूर ने 61, आनंद सिंह ने 35 और सचिन भारद्वाज ने 28 रनों का योगदान दिया. अंग सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी में सूर्यवंश ने तीन, नवनीत ने दो और शाहबाज ने एक विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंग सुपर किंग की टीम ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में दीपेश ने 19 व आशुतोष ने सर्वाधिक 18 रनों का योगदान दिया. विक्रमशिला वॉरियर्स ओर से गेंदबाजी में जस्टिन ने तीन विकेट, रवि दो विकेट और सुदर्शन ने दो विकेट झटके. विक्रमशिला वॉरियर्स के बल्लेबाज मंगल महरूर को बेहतर बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
दूसरे मुकाबले में हर्षवर्धन ने किया शानदार प्रदर्शन
दोपहर में खेले गए दूसरे मुकाबले में बटेश्वर पलटन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में राकेश काजू ने 39, हर्षवर्धन ने 37 और हर्षवर्धन सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया. त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में शशि शेखर ने तीन विकेट और अभिषेक ने दो विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिलोकीनाथ टैगोर की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी.
बल्लेबाजी में आदित्य ने 75 और कुणाल पीयूष राज ने 19 रनों की पारी खेली. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में समरकंत ने दो विकेट, हर्षवर्धन ने एक विकेट और अंकुश ने एक विकेट चटकाये. हर्षवर्धन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, गुरुवार को भी दो मुकाबला खेला जायेगा. पहला मैच विक्रमशिला वॉरियर्स और बटेश्वर पलटन के बीच मुकाबला होगा, दूसरा मैच में तिलकामांझी फाइटर और त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की टीम आमने-सामने होगी.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .