PHOTOS: भागलपुर में रविवार को कोहरे की बिछी चादर देखिए, 6 डिग्री रहा पारा, मौसम रिपोर्ट पढ़िए..

Bhagalpur Weather Report: बिहार में कड़ाके की ठंड है. भागलपुर में भी कनकनी और कोहरे की मार जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि भागलपुर में आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी. सुबह-शाम कनकनी रहेगी. देखिए कोहरे की तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 28, 2024 9:20 AM
an image

Bhagalpur Weather Report: बिहार में ठंड के तेवर कड़े हैं. भागलपुर जिले में बर्फीली पछिया हवा चलने का सिलसिला जारी है. ठंड में कोई कमी नहीं आयी. बीते 12 जनवरी से शुरू हुई कड़ाके की ठंड अब तक जारी है. जबकि मकर संक्रांति के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाती है. वहीं कोहरे की घनी चादर शहर में दिख रही है.

Bhagalpur Weather Report: शनिवार को भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 98 प्रतिशत रही. शाम से लेकर सुबह तक सर्वाधिक ठंड पड़ रही है. शनिवार सुबह धुंध छायी रही. वहीं सुबह नौ बजे से धूप निकलने से लोगों को कनकनी से राहत मिली.

Bhagalpur Weather Report: रविवार को भी भागलपुर में घने कोहरे का चादर बिछा रहा. सबौर में कनकनी अधिक पायी गयी. पूरे इलाके में कोहरा का प्रकोप दिखा. आम दिनों की तुलना में कम लोग सुबह टहलने के लिए बाहर निकले.

Bhagalpur Weather Report: बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार ने बताया कि 28 जनवरी से तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. एक फरवरी के बीच भागलपुर में ठंडक बनी रहेगी. दिन में हल्की धूप निकलेगी, सुबह में कोहरा छाया रहेगा.

Bhagalpur Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. बर्फीली हवा की वजह से कनकनी वाली ठंड लोगों को सता रही है. वहीं भागलपुर में कोहरे का प्रकोप सुबह के समय अधिक दिख रहा है.

Bhagalpur Weather Report: रविवार को भागलपुर में बेहद अलग नजारा दिखा. सबौर से जीरोमाइल, हवाई अड्डा, केंप जेल रोड में घना कोहरा दिखा जबकि ठीक उसी समय केंप जेल से आगे जबारीपुर और तिलकामांझी में हल्की धूप खिली थी और मौसम साफ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version