प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए उनके निर्देश पर भागलपुर जिला पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में सूचना मिली कि चंदन यादव उर्फ चंदन टाईगर जोकि सबौर थाना के टॉप 10 वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है और 50 हजार का इनामी वह अपने गांव आया है. इस सूचना पर उनके निर्देश पर सिटी एसपी राज की निगरानी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
जोकि देर रात ही इंग्लिश गांव पहुंची. टीम ने चंदन टाईगर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि चंदन यादव उर्फ चंदन टाईगर वर्ष 2008 से ही अपराध जगत में सक्रिय हो गया था. चंदन टाईगर के विरुद्ध वर्ष 2008 में सबौर थाना में दो रंगदारी, वर्ष 2009 में सबौर थाना में दो रंगदारी, वर्ष 2011 में सबौर थाना में एक रंगदारी, 2012 में सबौर थाना में एक मारपीट, वर्ष 2018 में एससी/एसटी एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का एक केस, वर्ष 2020 में सबौर थाना में एक रंगदारी और एक हत्या के प्रयास, वर्ष 2020 में ही लोदीपुर थाना में एक लूट और एक डकैती व आर्म्स एक्ट, वर्ष 2024 में बिहार निषेध अधिनियम के मामलों का आरोपित है.
गिरफ्तारी टीम में शामिल थे ये पदाधिकारी
सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, एसआइ धर्मेंद्र कुमार, एसआइ बिट्टू कुमार कमल, एसआइ रामानुज कुमार, एसआइ राजेश कुमार, एसआइ प्रभात कुमार, डीपीसी अरूण कुमार मंडल, सिपाही विशाल कुमार रंजन, चंदन कुमार रजक, मनोज कुमार, डीआइयू टीम के सिपाही बच्चन राम और अभिमन्यु कुमार सिंह सहित एफटीएफ चीता टीम 2 के सदस्य शामिल थे.