भारत बंद को लेकर भागलपुर पुलिस तैयार, विधि व्यवस्था का उल्लंघन करते पाये जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

विपक्षी दलों द्वारा आज मंगलवार को भारत बंद के ऐलान की घोषणा को लेकर मंगलवार को भागलपुर जिला में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भागलपुर पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मंगलवार को भारत बंद को लेकर सभी एसडीपीओ/डीएसपी, थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 8:12 AM
feature

विपक्षी दलों द्वारा आज मंगलवार को भारत बंद के ऐलान की घोषणा को लेकर मंगलवार को भागलपुर जिला में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भागलपुर पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मंगलवार को भारत बंद को लेकर सभी एसडीपीओ/डीएसपी, थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि भागलपुर पुलिस केंद्र में स्टैंड बाय में मौजूद सभी सशस्त्र बल, लाठी बल और महिला सिपाहियों को भारत बंद के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में लगाया जायेगा. इसके अलावा सीआइएटी और दंगा नियंत्रण पार्टी को जिलाभर में भ्रमणशील रहकर उपद्रवियों पर नजर रखने को कहा गया.

एसएसपी ने बतायाकि बंद के दौरान किसी प्रकार की पब्लिक प्रोपर्टी का नुकसान न हो और आम जनता को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने बंद समर्थकों से शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट करने की अपील की है.

Also Read: प्रेमिका ने साथ जाने से मना किया तो प्रेमी ने जहर खिलाकर मार डाला, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

उन्होंने कहा है कि विधि व्यवस्था का उल्लंघन करते पाये जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिये भागलपुर पुलिस बाध्य है. वहीं बंद के दौरान कोविड 19 के गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन कराया जायेगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version