bhagalpur news. चोरी का विरोध करने पर भोलानाथ फ्लाइओवर निर्माण कर्मियों की पिटाई, तीन घायल

भोलानाथपुल फ्लाइओवर निर्माण कार्य करा रहे कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. इसमें तीन कर्मी घायल हो गये.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 3, 2025 10:57 PM
an image

भोलानाथपुल फ्लाइओवर निर्माण कार्य करा रहे कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. इसमें तीन कर्मी घायल हो गये. इशाकचक थाना क्षेत्र के पासीटोला में गुरुवार की सुबह बदमाशों ने निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बुधवार की रात लोहे का छड़ चोरी करते हुए एक चोर को वहां मौजूद गार्ड ने पकड़ लिया था. उक्त चोर को थप्पड़ मार दिया. गुरुवार को निर्माण कर्मचारी के वापस आने पर काफी संख्या में आये लोगों ने आरोपित चोर के समर्थन में कर्मियों की पिटाई कर दी. इस घटना में ऑपरेटर सहित दो कर्मी घायल हुए हैं. कर्मियों ने कहा, सामान की चोरी की जाती है मामले को लेकर घायल कर्मियों का कहना है नशेड़ियों द्वारा लगातार फ्लाइओवर के पास से सामान की चोरी की जाती है. विरोध जताने पर 25 से 30 की संख्या में स्थानीय लोग आये. पाया नंबर 6 और 7 के बीच पिटाई शुरू कर दी. घायल कर्मियों का कहना है कि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. पिछले डेढ़ वर्षों में यहां दर्जनों बार चोरी की घटना हुई है. पुल निर्माण में लगने वाले सामान की जवाबदेही उनकी है. बेवजह उनकी पिटाई कर दी गयी. मारपीट की घटना में श्रीराम एंटरप्राइजेज के कंक्रीट पंप ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, कैशियर ब्रजेश कुमार, सर्वेयर आदित्य कुमार घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए इशाकचक पुलिस द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं मामले को लेकर सुपरवाइजर अमोद सिंह ने बताया कि चोरों को यहां के स्थानीय दबंगों का संरक्षण प्राप्त है. उनके ही इशारे पर चोरी की जाती है. सुपरवाइजर का आरोप है कि उनलोगों विरुद्ध स्थानीय थाने को पुल निगम की तरफ से नोटिस भी भेजी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुपरवाइजर ने बताया कि इंचार्ज कैसर अंसारी और सुपरवाइजर अमोद सिंह पर भी इससे पूर्व में हमला हुआ है. वे लोग भय के माहौल में हैं. वहीं पुलिस ने घायलों का प्राथमिक इलाज कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में अज्ञात एक दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुल निर्माण कर्मियों के साथ हुए मारपीट मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है. पिछली बार पुल निगम के इंजीनियर को शिकायत के लिए बुलाया गया था. अजय चौधरी, सिटी डीएसपी

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version