bhagalpur news. भोलानाथ आरओबी: पाइलिंग अधूरी, जमीन अधिग्रहण अधूरा, बनाने की अब नयी डेडलाइन दिसंबर
भोलानाथ आरओबी का काम अधूरा.
By KALI KINKER MISHRA | August 3, 2025 11:38 PM
दूसरी योजनाओं की तरह भोलानाथ आरओबी का निर्माण भी तय समय से एक साल पीछे चला गया है. इसे एक महीने पहले बन जाना था, डेडलाइन फेल हो गयी है. पुल निर्माण निगम ने अब डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 निर्धारित किया है लेकिन, आरओबी के बीचों-बीच दो रेलवे पुल होने के कारण रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिलने से काम अटका हुआ है. नतीजतन, अब तक इस हिस्से में कार्य शुरू भी नहीं हो सका है. कुल 41 पिलरों में से कई के नींव का काम भी अधूरा है. ऐसे में संभावित डेडलाइन पर भी आरओबी के बनकर तैयार होने की उम्मीद कम है.
रेलवे की एनओसी बनी दो साल से लटके निर्माण की सबसे बड़ी बाधा
पिछले दो सालों से चल रहे आरओबी निर्माण में रेलवे की एनओसी सबसे बड़ी बाधा बनकर सामने आयी है. निर्माण एजेंसी और पुल निर्माण निगम लगातार रेलवे से एनओसी न मिलने को काम में देरी की वजह बता रहे हैं. आरओबी के लिए जून 2023 में टेंडर फाइनल किया गया था और दिसंबर में मुख्यालय से अप्रूवल मिला. लेकिन काम की शुरुआत में ही छह महीने की देरी हो गयी. वर्ष 2023 और 2024 में दुर्गापूजा व कालीपूजा के समय कुछ दिनों के लिए कार्य बाधित हुआ.
बारिश में निर्माण ठप, कीचड़ और फिसलन से लोग परेशान
भूमि अधिग्रहण का काम अधूरा
शीतलास्थान चौक के पास ए-1 और त्रिमूर्ति चौक के पास ए-2 पियर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी बाकी है. आरओबी के नीचे जिस हिस्से में निर्माण हो रहा है वहां दो रेलखंड मौजूद हैं. यही वजह है कि रेलवे की मंजूरी के बिना पाइलिंग कार्य नहीं हो पा रहा है. बौंसी और भोलानाथ रेल पुल के बीच 7 पिलरों की पाइलिंग होनी है लेकिन, रेलवे की एनओसी न मिलने से 8 से 14 नंबर पिलरों पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है.
भोलानाथ आरओबी एक नजर में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .