PM Awas Yojana की गति धीमी होने पर 10 BDO के खिलाफ बड़ा एक्शन, शोकॉज जारी

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) की समीक्षा 15 फरवरी को की गयी थी. पाया गया कि स्वीकृति दिये गये लाभुकों का एफटीओ निर्माण कराया जाना असंतोषप्रद है.

By Paritosh Shahi | February 18, 2025 9:17 PM
an image

PM Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर उपविकास आयुक्त ने जिले के 10 बीडीओ का वेतन रोक दिया है. इन्हें शोकॉज भी किया गया है. जिन पर कार्रवाई हुई है उनमें सुलतानगंज, पीरपैंती, खरीक, बिहपुर, शाहकुंड, गोपालपुर, नारायणपुर, सबौर, इस्माइलपुर व नवगछिया के बीडीओ शामिल हैं. पीरपैंती, गोपालपुर, सबौर व इस्माइलपुर में एफटीओ निर्माण की प्रगति शून्य है. साथ ही सुलतानगंज में चार, खरीक में चार, बिहपुर में एक, शाहकुंड में तीन, नारायणपुर में दो और नवगछिया में तीन एफटीओ निर्माण कराया गया है. बैठकों में बार-बार निर्देश के बावजूद यह स्थिति है. समर्पित किये जाने वाले स्पष्टीकरण पर उचित निर्णय होने और अगले निर्देश तक के लिए इनका वेतन स्थगित कर दिया गया है.

नौ प्रखंडों में स्वीकृति का प्रस्ताव पेंडिंग

प्रधानमंत्री आवास योजना में चार प्रखंडों में स्वीकृति का प्रस्ताव पेंडिंग रखा गया है. मामले में डीडीसी ने सुलतानगंज, पीरपैंती, खरीक, नाथनगर, कहलगांव, रंगरा चौक, बिहपुर, शाहकुंड व गोपालपुर के बीडीओ का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण किया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (वित्तीय वर्ष 2024-2025) की समीक्षा में पाया गया कि सुलतानगंज में 682, पीरपैंती में 265, खरीक में 241, नाथनगर में 229, कहलगांव में 220, रंगरा चौक में 211, बिहपुर में 197, शाहकुंड में 138 व गोपालपुर में 114 लाभुकों के आवास की स्वीकृति का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाना लंबित है.

बीडीओ नहीं दे रहे स्पष्टीकरण का जवाब

बिहार निःशक्तता पेंशन के सर्वाधिक आवेदन लंबित रखे जाने के मामले में मांगे गये स्पष्टीकरण का उत्तर बीडीओ द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इस पर डीडीसी ने सबौर, सन्हौला, नाथनगर, जगदीशपुर व पीरपैंती के बीडीओ के इस कृत्य को अनुशासनहीन बताते हुए पत्र भेजा है. जगदीशपुर व नाथनगर के बीडीओ के स्पष्टीकरण का उत्तर सामान्य श्रेणी का बताया गया है. पीरपैंती बीडीओ द्वारा आवेदन लंबित नहीं रहने के संबंध में प्रतिवेदन समर्पित किया गया है, लेकिन साक्ष्य संलग्न नहीं किया गया है. सबौर व सन्हौला बीडीओ द्वारा स्पष्टीकरण का उत्तर समर्पित ही नहीं किया गया है. समर्पित किये जानेवाले स्पष्टीकरण पर उचित निर्णय होने व अगले आदेश तक के लिए वेतन स्थगित कर दिया गया है.

कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पूर्व बिहार में सड़क नजर नहीं आ रही थी. पूरे बिहार में एक ही पुल मोकामा घाट का था, वर्तमान में नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक नहीं अनेकों पुल का निर्माण कराया गया है. सीएम ने बिहार का नक्शा बदल दिया है. एनडीए में पांडव की जोड़ी लगी है, जो बिहार का इतिहास बदल देगा. उन्होंने नफरत के नाम पर ना सियासत के नाम नहीं सिर्फ मोहब्बत के नाम पर एनडीए वोट मांग रही है. एनडीए विकास के नाम पर वोट मांगती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पेंशन का आवेदन लंबित रखने के कारण वेतन स्थगित

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत सर्वाधिक आवेदन लंबित रखे जाने के मामले में कहलगांव, जगदीशपुर व खरीक बीडीओ से डीडीसी ने स्पष्टीकरण मांगा है. वेतन भी स्थगित किया है. इस मामले में पहले भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. जगदीशपुर बीडीओ ने शत-प्रतिशत आवेदनों के निष्पादन करने की बात लिखी, पर समय सीमा का उल्लेख नहीं किया. समर्पित स्पष्टीकरण रिजेक्ट कर दिया गया. कहलगांव व खरीक बीडीओ ने स्पष्टीकरण का उत्तर समर्पित ही नहीं किया. इसे अनुशासनहीनता बताते हुए फिर स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में तीन पुलिस पदाधिकारियों से 10-10 हजार व एक को 25 हजार रुपये का जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version