हिमाचल प्रदेश की STF और नवगछिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी नवीन यादव शिमला से गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की STF और नवगछिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. STF और नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिमला से कुख्यात अपराधी नवीन यादव को गिरफ्तार किया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 23, 2025 8:33 PM
feature

Bihar News: बिहार पुलिस और एसटीएफ (STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. नवगछिया पुलिस जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी नवीन यादव को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी STF और नवगछिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संभव हो सकी. प्रेस वार्ता में नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि नवीन यादव गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव का निवासी है और बीते पांच वर्षों से फरार चल रहा था. उस पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 13 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह शिमला में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था और पुलिस की निगाहों से बचने की लगातार कोशिश कर रहा था.

नवीन यादव पर अप्रैल 2020 में हुए राजधर यादव हत्याकांड का भी आरोप है. इस जघन्य वारदात में उसकी पत्नी रिंकी देवी के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में नवीन यादव के भाई कुख्यात अपराधी छोटू यादव और पिता रामरत्ती यादव को नवगछिया न्यायालय से सजा मिल चुकी है, जबकि नवीन यादव फरार चल रहा था.

एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा, “यह अपराधी नवगछिया जिला के लिए एक चुनौती बन चुका था, इसे STF की मदद से दबोच लिया गया है. इसके विरुद्ध कई थानों में हत्या और डकैती की प्राथमिकी दर्ज है और यह लंबे समय से पुलिस की नजर से बचता आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इससे कई लंबित मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को भी बल मिलेगा.

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप

Also Read: Bihar News: सीवान में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH जाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version