मखाना की खेती से खुलेगा रोजगार का नया द्वार, कृषि विश्वविद्यालय निभाएगा अहम योगदान

Bihar Agriculture University: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने भागलपुर जिले में मखाना खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. इससे जलजमाव वाले क्षेत्रों में न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. यह योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम साबित होगी.

By Anshuman Parashar | February 17, 2025 9:40 PM
an image

Bihar Agriculture University: बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU) सबौर ने भागलपुर जिले के जलजमाव वाले क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है. इस योजना के अंतर्गत मखाना की खेती पर जोर दिया गया है, जो जलजमाव वाले क्षेत्रों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

पिछले साल, केवीके, सबौर में लगभग आधे एकड़ क्षेत्र में मखाना की खेती की गई थी, जिसका परिणाम बहुत उत्साहवर्धक रहा। इसके बाद, भागलपुर जिले के चयनित प्रगतिशील किसानों के लिए मखाना खेती के प्रयोग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया.

मखाना में बायोएक्टिव यौगिक की पहचान

BAU के कुलपति डॉ. डीआर सिंह के अनुसार, मखाना के उत्पादन और उसकी लाभप्रदता के लिए विश्वविद्यालय ने हाल ही में मखाना में एक नई बायोएक्टिव यौगिक, N2-आयोडोफेनिल सल्फोनामाइड, की पहचान की है, जिसमें कई औषधीय गुण पाए गए हैं.

ये भी पढ़े: मधुबनी साड़ी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर में लग रही खास प्रदर्शनी

कहलगांव और सुलतानगंज में मखाना की खेती का विस्तार

इस वर्ष मार्च में, कहलगांव के कैरिया गांव और सुलतानगंज के बाथ गांव में लगभग 5 हेक्टेयर भूमि पर मखाना की खेती शुरू की जाएगी. आने वाले वर्षों में, मखाना की खेती को भागलपुर जिले के जलजमाव वाले क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फैलाया जाएगा. यह योजना न केवल किसानों के लिए आय का एक नया स्रोत बनेगी बल्कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता को भी बढ़ावा देगी. जिससे क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version