Video: ‘लाश गिरा दें इसका? वर्दी उतरवा देंगे…’ भागलपुर में लेट से सेंटर पहुंचे मैट्रिक परीक्षार्थियों का हंगामा
Video: भागलपुर में तय समय से लेट सेंटर पर पहुंचे मैट्रिक परीक्षार्थियों ने एंट्री नहीं मिलने पर हंगामा किया. छात्रा के साथ आए उनके परिजन पुलिस से आमने-सामने हो गए.
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2025 10:07 AM
ऋषभ मिश्रा कृष्णा, भागलपुर: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. भागलपुर जिले में कुल 63 सेंटरों पर सुबह 9.30 बजे परीक्षा शुरू हुई. इस दौरान कई परीक्षार्थी थोड़े विलंब से सेंटर पहुंचे तो उन्हें मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया और अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद परीक्षार्थी और उनके साथ आए अभिभावकों का गुस्सा फूटा और सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ.
लेट से आए परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री
भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला में भी मैट्रिक परीक्षा का सेंटर बना है. सोमवार को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी और उनके परिजन सेंटर के गेट पर पहुंचे. तय समय के अंदर सभी परीक्षार्थियों को एंट्री दे दी गयी. निर्धारित समय सीमा के बाद सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. लेकिन परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि उन्हें अंदर प्रवेश की एंट्री नहीं दी गयी.
जब सेंटर में एंट्री नहीं मिली तो परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए. उन्होंने अपनी नाराजगी जतायी और अनुरोध किया कि परीक्षार्थी के भविष्य का सवाल है, उन्हें अंदर जाने दिया जाए. लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी गयी. विलंब से आए परीक्षार्थियाें का कहना था कि वो जाम के कारण लेट पहुंचे. उन्होंने बताया कि वो समय पर ही पहुंच जाते लेकिन जाम के कारण दिक्कत हुई तो लेट हो गए.
महादेव सिंह कॉलेज के सेंटर में भी लेट से पहुंची दो छात्राएं
रविवार को भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला सेंटर के अलावे महादेव सिंह कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर भी दो छात्राएं तय समय से लेट सेंटर पहुंचीं. जिन्हें अंदर परीक्षा में जाने की अनुमति नहीं दी गयी.
कदाचार रोकने के कड़े इंतजाम
बता दें कि भागलपुर में 63 सेंटर पर 47956 परीक्षार्थियों का एग्जाम है. इसमें 25 हजार छात्राएं शामिल हो रही हैं. छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक हैं. परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. जबकि केंद्रों पर प्रवेश संबंधी सख्त नियम लागू हैं.
सेंटर पर प्रवेश के सख्त नियम लागू
मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली 9.30 बजे शुरू हुई जिसके लिए नियम तय किए गए थे कि परीक्षार्थी हर हाल में 9 बजे तक सेंटर के अंदर प्रवेश कर लेंगे. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले सेंटर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाएगा और प्रवेश की अनुमति किसी हाल में नहीं मिलेगी.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .