Bihar Crime: भागलपुर के बरारी पुल के पास मिला महिला-पुरुष का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: भागलपुर के बरारी पुल के पास महिला और पुरुष का शव मिला है. इस घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | May 17, 2025 3:37 PM
an image

Bihar Crime: भागलपुर जिले के बरारी थाना पुलिस ने शनिवार को दो शव बरामद किया है. यह दोनों शव गंगा घाट पर बनी पुल के पास मिल है. दोनों शवों की पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है. दोनों अज्ञात शवों में एक शव महिला (35 वर्ष) और एक पुरुष (38 वर्ष) का है. दोनों शव छह से सात दिन पुराना लग रहा था. दोनों शव काफी दुर्गंध युक्त था. जिससे पुलिस के लिए भी प्रथम दृष्टया यह पता लगाना कठिन था कि दोनों की मृत्यु कैसे हुई है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

महिला के शरीर पर कपड़े के नाम पर सिर्फ एक ब्लैक कलर का पेटीकोट था तो पुरुष के शरीर पर एक व्हाइट कलर की धोती थी. सुबह जब स्थानीय लोगों ने घाट पर एक साथ दो शवों को देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर दल बल के साथ पहुंचे अवर निरीक्षण श्यामसुंदर सिंह ने दोनों शवों को स्थानीय लोगों की सहायता से गंगा नदी से बाहर निकलाकर शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन आसपास के किसी भी स्थानीय व्यक्ति ने शवों को पहचानने से इनकार कर दिया. फिर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया.

शवों की अभी तक नहीं हो सकी पहचान

अवर निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि शवों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. सोशल मीडिया में शवों की तस्वीर को साझा किया गया है तो आसपास के थानों को भी मामले की जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि दोनों की मृत्यु डूबकर होने की आशंका है, जबकि बरारी थानेदार बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि शव को देख कर लग रहा है कि दाह संस्कार के बाद शवों को बिना जलाए ही फेंका गया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा, इस दौरान कोई पहचान करने वाला सामने नहीं आया तो शव का विधिवत दाह संस्कार कर पहचान के लिए फोटो और निशानियों को सुरक्षित रख लिया जाएगा.

भागलपुर से ऋषव मिश्रा कृष्णा की रिपोर्ट.

Also Read: सासाराम में अंतिम संस्कार के दौरान हुई दिल दहलाने वाली घटना, बाप-बेटे और भतीजे की सोन नदी में डूबने से मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version