Bihar Crime: दो नाबालिग छात्रों को लेकर शिक्षक लापता, परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर से खबर सामने आई है, जहां एक शिक्षक दो छात्राओं के साथ लापता हो गया. मामले को लेकर छात्राओं के परिजन की ओर से थाने में आवेदन दिया गया. इधर, घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई.जिसके बाद जांच-पड़ताल जारी है.

By Preeti Dayal | May 30, 2025 3:06 PM
an image

Bihar Crime: बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से है, जहां एक शिक्षक पर दो छात्रों के किडनैपिंग का आरोप लगा है. घटना कहलगांव प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र की है, जहां मध्य विद्यालय धनौरा के एक शिक्षक हरिओम कुमार यादव पर दो नाबालिग छात्रों के अपहरण करने का मामला सामने आया. मामले को लेकर छात्रा के पिता ने रसलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

एक ही गांव की थी दोनों छात्रा

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक मध्य विद्यालय धनौरा में कार्यरत है. लापता दोनों छात्रा नौंवी क्लास की है और दोनों एक ही गांव की रहने वाली है. परिजनों ने बताया कि, दोनों छात्रा पूर्व में मध्य विद्यालय धनौरा में पढ़ती थी. वहां से उत्तीर्ण होकर जवाहर लाल नेहरू उच्च विद्यालय धनौरा में नामांकन करवाया था. मध्य विद्यालय से पास करने के बाद छात्रा हाई स्कूल आने लगी. तब दोनों छात्रा से आरोपी शिक्षक फोन पर बात करता था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

दिये गए आवेदन में इस बात की चर्चा करते हुए लड़की के पिता ने लिखा है कि,आरोपी शिक्षक से जब हमलोगों ने बात करने का प्रयास किया तो उसने फोन काट दिया. बुधवार की रात से ही दोनों छात्रा लापता हैं. पहले भी इस संदर्भ में परिजन के द्वारा शिक्षक को समझाया गया था.दूसरी ओर मध्य विद्यालय धनौरा के प्रधानाध्यापक आलमगीर आलम ने बताया कि, आरोपी शिक्षक 19 मई से विद्यालय से बिना कोई सुचना के ही अनुपस्थित है. जिसकी जानकारी हमने अपने वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दिया है. वहीं, इस संर्दभ में एसडीपीओ वन कल्याण आनंद ने बताया कि, रसलपुर थानाघ्यक्ष द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Bihar Police: सीतामढ़ी पुलिस की नेपाल में पिटाई, नो-मेंस लैंड को पार करने का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version