Bihar Crime: पत्नी का अपहरण दिखा कर हत्या करने की थी योजना, प्रताड़ना मामले में सहकारिता पदाधिकारी गिरफ्तार

Bihar Crime: महिला प्रताड़ना के मामले में तीन माह से फरार चल रहे भागलपुर के सबौर ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बीसीओ को स्थानीय महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Ashish Jha | May 11, 2025 10:01 AM
an image

Bihar Crime: भागलपुर. महिला प्रताड़ना के मामले में तीन माह से फरार चल रहे भागलपुर के सबौर ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बीसीओ को स्थानीय महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व महिला थाना की पुलिस सब इंस्पेक्टर रिशु कुमारी ने किया. गिरफ्तार बीसीओ जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव निवासी भागीरथ सिंह का पुत्र विकास कुमार बताया गया है. उन्होंने बताया पुलिस सब इंस्पेक्टर रिशु कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम भागलपुर पहुंची ब्लॉक ऑफिस सबौर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसे पुलिस निगरानी में यहां लाया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेज दिया गया.

सड़क किनारे बरामद हुई थी पत्नी

घटना के बाबत महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि तीन माह पहले गिरफ्तार बीसीओ ने अपने परिवार के अन्य लोगों के सहयोग से अपनी पत्नी वर्षा रानी का हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर व मुंह पर पट्टी लगाकर उसे किसी अज्ञात वाहन पर लादकर उसकी हत्या करने की नीयत से शेखपुरा जिले के बाऊघाट थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया था. रात्रि में पुलिस गश्ती दल उस ओर जा रही थी. बाद में सड़क किनारे पड़ी विवाहिता को बाऊघाट थाना पुलिस ने बंधन मुक्त किया था. बरामद महिला जिले के गबय गांव निवासी और सेवानिवृत बैंक कर्मी शिव नरेश सिंह की पुत्री बतायी गयी.

आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

पीड़िता वर्षा रानी ने शेखपुरा महिला थाने में इस वर्ष 4 फरवरी को अपने पति विकास कुमार सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया था. वर्षा रानी के पिता शिवनरेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 2010 में अपनी बेटी की शादी विकास कुमार से की थी. अपनी बेटी की आपबीती सुनाते हुए शिवनरेश प्रसाद ने कहा कि विकास दबंग परिवार से ताल्लुक रखता है और उसने दबंगई की सारी हदें पार करते हुए उनकी बेटी का अपहरण करवाकर उसे जान से मारने का षडयंत्र रचा था. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी का जीवन बर्बाद हो गया है और उन्हें न्याय मिलने का पूरा भरोसा है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version