Bihar Electricity: बिजली से जुड़ी शिकायतों पर अब होगा फटाफट एक्शन, इस जिले में 4 फ्यूज कॉल सेंटर शुरू

Bihar Electricity: भागलपुर में अब बिजली की शिकायतों का समाधान जल्दी होगा. यहां 4 नए फ्यूज कॉल सेंटर शुरू किए गए हैं. अब कुल 7 सेंटर हो गए हैं, जिससे बिजली से जुड़ी दिक्कतों को जल्दी ठीक किया जा सकेगा. इससे लोगों को राहत मिलेगी और इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

By Preeti Dayal | August 4, 2025 12:50 PM
an image

Bihar Electricity: भागलपुर में बिजली से जुड़ी दिक्कतों के तुरंत समाधान के लिए चार नए फ्यूज कॉल सेंटर शुरू किए गए हैं. नए सेंटर के शुरू होने के बाद अब शहर में कुल 7 फ्यूज कॉल सेंटर हो गए हैं. इससे बिजली से जुड़ी शिकायतों का समाधान अब पहले से तेजी से हो सकेगा. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. हर इलाके के लिए अलग-अलग सेंटर तय होने से शिकायत मिलते ही बिजलीकर्मी मौके पर पहुंच सकेंगे. इससे न केवल कर्मचारियों पर दबाव कम होगा, बल्कि लोगों को समय पर राहत भी मिलेगी.

बढ़ती जरूरत को देखते हुए की गई शुरुआत

बिजली विभाग ने लोगों की सुविधा और बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन सेंटरों की शुरुआत की है. अधिकारियों का कहना है कि लगातार बढ़ती शिकायतों और काम के दबाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया, ताकि अधिक कॉल सेंटर के जरिए समस्याओं का जल्दी निपटारा किया जा सके.

ये हैं भागलपुर के नए फ्यूज कॉल सेंटर और उनके इलाके…

  1. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन, मायागंज विद्युत उपकेंद्र से संचालित होगा.
    फोन नंबर: 9031683587
    इलाके: रानी तालाब, इंजीनियरिंग कॉलेज एरिया, झुरखुरिया मोड़, ज्योति बिहार कॉलोनी, महंत स्थान, जीरोमाइल, बरारी, हाउसिंग बोर्ड, संतनगर, रिफ्यूजी कॉलोनी, मायागंज, तिलकामांझी, एयरपोर्ट एरिया, गणेश चौक, अस्पताल चौक और आस-पास के क्षेत्र.
  2. नॉर्थ सेक्शन, मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र से संचालित होगा
    फोन नंबर: 9031683593
    इलाके: बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, एसएम कॉलेज रोड, कोयला घाट, आदमपुर चौक, घंटाघर, मशाकचक, एमजी रोड, मानिक सरकार, कचहरी चौक, समाहरणालय परिसर, सर्किट हाउस क्षेत्र
  3. मिरजानहाट सेक्शन, मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस से संचालित होगा.
    फोन नंबर: 9031683585
    इलाके: भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक, गुड़हट्टा चौक से मोजाहिदपुर, रेलवे कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्र
  4. नया बाजार सेक्शन, मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस से संचालित किया जाएगा
    फोन नंबर: 9031683586
    इलाके: घंटाघर से मशाकचक, खलीफाबाग से खरमनचक, नयाबाजार चौक और आस-पास के मोहल्ले.

इस इलाके में आज बिजली प्रभावित…

सोमवार को नया बाजार और पटलबाबू इलाके में 8 घंटे बिजली जाने की संभावना जताई गई है. हालांकि, मुख्यालय ने बिजली चालू रखने का आदेश दिया है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से लाइट कट सकती है. हाल के दिनों में खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लोग विरोध भी कर चुके हैं.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Shibu Soren News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बिहार में शोक की लहर, नीतीश-तेजस्वी ने जताया दुख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version