Bihar Flood Alert: बक्सर से कहलगांव तक गंगा नदी ले रही विकराल रूप, इन इलाकों में बढ़ा बाढ का खतरा

Bihar Flood Alert: बिहार में गंगा नदी रौद्र रूप ले रही है, जिसके बाद तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ का खतरा बढ़ने लगा है. लोगों से सतर्क रहने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. बक्सर से लेकर कहलगांव तक परेशानी बढ़ गई है.

By Preeti Dayal | July 5, 2025 2:29 PM
an image

Bihar Flood Alert: बिहार में पिछले दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने नदियों में उफान ला दिया है. गंगा नदी धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है. जिसके कारण तटवर्ती इलाके में बाढ का खतरा बढ़ने लगा है. इस बीच बिहार के जितने भी तटवर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. भागलपुर जिले की बात करें तो, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसी स्थिती में लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. लोगों को उनका घर छोड़ने का डर सता रहा है.

नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह

इधर, नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि की वजह यह बताई जा रही है कि, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के निचले इलाकों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. यही वजह है कि, कहलगांव और भागलपुर में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों पर नजर जाली जाए तो, फिलहाल कहलगांव में गंगा नदी का जलस्तर 26.95 मीटर है, जो खतरे के निशान 31.09 मीटर से लगभग 4 मीटर नीचे है. जलस्तर में हर दिन 8 से 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिसके कारण परेशानी बढ़ गई है.

गंगा के साथ कोसी भी उफान पर

बता दें कि, सिर्फ गंगा ही नहीं बल्कि कोसी नदी के जलस्तर में भी लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है. बारिश के कारण नदियों में जलप्रवाह बढ़ गया है, जिससे तटीय और निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना बढ़ती जा रही है. वहीं, इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए गंगा और कोसी नदी के किनारे रहने वाले लोग सावधानी बरत रहे हैं. संभावित बाढ वाले इलाके में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.

Also Read: Rajgir Ropeway: राजगीर घूमने की कर रहे प्लानिंग तो रुकिये! पहले जान लें पर्यटन विभाग की ये जरूरी सूचना…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version