नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह
इधर, नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि की वजह यह बताई जा रही है कि, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के निचले इलाकों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. यही वजह है कि, कहलगांव और भागलपुर में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों पर नजर जाली जाए तो, फिलहाल कहलगांव में गंगा नदी का जलस्तर 26.95 मीटर है, जो खतरे के निशान 31.09 मीटर से लगभग 4 मीटर नीचे है. जलस्तर में हर दिन 8 से 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिसके कारण परेशानी बढ़ गई है.
गंगा के साथ कोसी भी उफान पर
बता दें कि, सिर्फ गंगा ही नहीं बल्कि कोसी नदी के जलस्तर में भी लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है. बारिश के कारण नदियों में जलप्रवाह बढ़ गया है, जिससे तटीय और निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना बढ़ती जा रही है. वहीं, इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए गंगा और कोसी नदी के किनारे रहने वाले लोग सावधानी बरत रहे हैं. संभावित बाढ वाले इलाके में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.
Also Read: Rajgir Ropeway: राजगीर घूमने की कर रहे प्लानिंग तो रुकिये! पहले जान लें पर्यटन विभाग की ये जरूरी सूचना…