Bihar Flood: रास्ता पार कर रही बच्ची पानी की तेज धार में बही, कोसी-सीमांचल में डूबने से कई लोगों की मौत

Bihar Flood: बिहार में डूबने से कई लोगों की मौत हुई है. कोसी-सीमांचल के जिलों की ये घटनाएं बेहद दर्दनाक है. कहीं रोड पार कर रही बच्ची तेज धार में बही तो कहीं बुजुर्ग की मौत हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 2, 2024 1:38 PM
an image

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट गहरा गया है. कई जिलों की स्थिति अब भयावह हो गयी है. नेपाल और बिहार में हुई जोरदार बारिश से बिहार की नदियों व अन्य जलश्रोतों का पेट लबालब भरा हुआ है. कोसी-सीमांचल में बाढ़ से ग्रामीण इलाका विकराल हो चुका है. कोसी बराज से छोड़े गये पानी का तांडव अब दिखने लगा है. इधर बाढ़ भयावह हुई तो बाढ़ग्रस्त इलाकों में डूबने से लोगों की मौत के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे. बीते तीन दिनों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हुई है. मंगलवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों में डूबने से डेढ़ दर्जन लोगों की जान गयी. कोसी-सीमांचल इलाके में 9 लोगों की मौत हो गयी जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

एक दिन में आधा दर्जन लोगों की डूबने से मौत

मंगलवार को सूबे में 18 लोगों की मौत डूबने से हो गयी. सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज समेत कुछ अन्य जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. नदियां इन दिनों ऊफान पर है. बाढ़ का पानी तेजी से कई इलाकों में फैला है. कोसी-सीमांचल के जिलों में मासूम बच्ची समेत 9 लोगों की जान गयी है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार से कब लौटेगा मानसून? भागलपुर समेत कोसी-सीमांचल में फिर होगी बारिश? जानिए…

रास्ता पर बह रहे पानी की तेज धारा में बह गयी बच्ची, मौत

सहरसा जिले में तटबंध के अंदर आयी कोसी की विनाश लीला में अलानी पंचायत के बेलाही में मंगलवार को रास्ता पार कर रही एक बच्ची पानी की तेज रफ्तार में बह कर गहरे पानी में चली गयी. जब तक बच्ची को ढूंढ कर निकला गया. तब तक उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया. मृत लड़की खगड़िया जिला के अलौली निवासी अमरजीत यादव की 10 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी थी, जो बेलाही गांव में अपने फूफा के यहां श्राद्ध कर्म में अपनी मां के साथ आयी थी. चिरैया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कटिहार में डूबने से दो लोगों की मौत, बालक लापता

कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. परभेली पंचायत के सररिया ग्राम निवासी सबूर (55 वर्ष) की मौत पानी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं राजेंद्र केवट (उम्र 60 वर्ष) की भी मौत डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि राजेन्द्र केवट अपने किसी रिश्तेदार के घर कामरु गांव आये था. जहां बाढ़ के पानी में डूबकर उनकी मौत हो गयी. जबकि बलिया बेलौन में ग्राम पंचायत रिजवानपुर के वार्ड सात रतनपुर निवासी शादाब (7) वर्ष महानंदा के पानी में डूब कर लापता हो गया.एनडीआरएफ की टीम खोजबीन करती रही.

सुपौल में बच्ची की मौत, तालाब में नहाने के दौरान डूबी

सुपौल के निर्मली में मरौना अंचल क्षेत्र के गनौरा पंचायत स्थित तालाब में मंगलवार को नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. जिसकी पहचान गनौरा पंचयात वार्ड 01 निवासी गूगली यादव के लगभग 15 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अमृता स्कूल से लौटने के दौरान वह गांव में खेलने गई थी इसी बीच गांव में स्थित गड्ढेनुमा तालाब में कुछ बच्चियों के साथ नहाने लगी. इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई. डूबने से उसकी मौत हो गई.

अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा में भी मौत का तांडव

कटिहार, सहरसा, सुपौल के अलावा अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा में भी डूबने से लोगों की मौत हुई है. अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड 17 में 7 वर्षीय बच्ची स्नान करने के लिए मरिया धार में गयी जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गयी. मधेपुरा के आलमनगर में एक बुजुर्ग की मौत डूबने से हुई है जबकि पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज पंचायत में कोसी नदी में एक युवक डूब गया जिसकी तलाश गोताखोर करते रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version