ब्रजेश, भागलपुर
भागलपुर की ऐतिहासिक विरासत और सेंट्रल बिजनेस मॉडल को ध्यान में रख शहर के पुनरोद्धार की योजना तैयार की जा रही है. इस महत्वाकांक्षी योजना पर शहरी विकास एवं आवास विभाग ने काम शुरू कर दिया है. इसका उद्देश्य भागलपुर के पुराने वैभव को संजोते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस एक स्मार्ट, सांस्कृतिक और व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करना है. पुनरोद्धार योजना के अंतर्गत शहर के ऐतिहासिक स्थलों, पुरानी इमारतों और धरोहरों का संरक्षण प्रमुख प्राथमिकता होगी. इन इमारतों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और उपयोग के नये तरीके खोजे जायेंगे, जिससे इनका मूल स्वरूप भी बना रहे और आधुनिक जीवन में उपयोगी साबित हो सके. साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित और आकर्षक पैदल मार्ग बनाये जायेंगे.
इस योजना में शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के रूप में पुनर्गठित किया जायेगा. पुराने भागलपुर की गलियों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को ऐसी सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ा जायेगा, जो स्थानीय पहचान को मजबूत कर सके. इसके जरिए न सिर्फ भागलपुर की ऐतिहासिक पहचान को फिर से जीवंत किया जायेगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और शहरी जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
शहर के पुनरोद्धार की योजना में 11 प्रकार के वर्क स्कोप निर्धारित है. इसमें प्रमुख रूप से स्थानिक स्थानिक विश्लेषण यानी, शहर के भूगोल, आबादी, जरूरतों और समस्याओं का क्षेत्रवार अध्ययन किया जायेगा. वहीं, शहर से जुड़े सभी पक्षों यानी निवासी, व्यापारी, अधिकारी आदि की पहचान कर उनसे बातचीत और सुझाव लिए जायेंगे. इसके बाद योजना तैयार की जायेगी.
परिवहन एवं गतिशीलता योजना के तहत शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क, बस व अन्य यातायात साधनों को बेहतर बनाने की योजना बनेगी. बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण के तहत पानी, बिजली, सीवरेज, सड़क आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं को फिर से सुधारा या बनाया जायेगा.
– पार्क, झील, नदी किनारा, हरियाली और खुले सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाया जायेगा.
– पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की योजना तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश