भागलपुर में शराब लदे स्कॉर्पियो के साथ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से बिहार लाई गई थी खेप

Bihar Liquor: झारखंड से शराब की खेप स्कॉर्पियो में रखकर लाई जा रही थी, जिसे भागलपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने इस दौरान स्कॉर्पियो सवार एक तस्कर को भी अरेस्ट किया है. पूछताछ के दौरान इस तस्कर ने बताया कि शराब की खेप झारखंड के गोड्डा के रास्ते भागलपुर लाई गई थी.

By Rani | July 29, 2025 11:53 AM
an image

Bihar Liquor: झारखंड से शराब की खेप स्कॉर्पियो में रखकर लाई जा रही थी, जिसे भागलपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने इस दौरान स्कॉर्पियो सवार एक तस्कर को भी अरेस्ट किया है. पूछताछ के दौरान इस तस्कर ने बताया कि शराब की खेप झारखंड के गोड्डा के रास्ते भागलपुर लाई गई थी. यहां से अब इसे नवगछिया लेकर जाना था.

गुप्त सूचना पर पकड़ा गया तस्कर

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा जिला से शराब तस्कर स्कॉर्पियो में भरकर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर भागलपुर होते हुए नवगछिया की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने जीरो माइल चौक पर शराब लदे स्कॉर्पियो को पकड़ लिया.

मौके से फरार हुआ एक तस्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर पजैसे ही पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया. आरोप है कि पुलिस के इशारा के बाद तस्कर गाड़ी साइड कर भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस बलों की मदद से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा तस्कर वहां से भाग निकला. मौके से पुलिस ने स्कॉर्पियो और शराब को जब्त कर लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पकड़े गए शराब तस्कर से पूछताछ जारी

पुलिस पकड़े गए आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को भी खंगालने में लगी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शराब किसके कहने पर मंगवाई गई थी, शराब तस्करी का सरगना कौन है, समेत कई प्वाइंट्स पर पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार पुलिस जल्द लॉन्च करेगी नागरिक सेवा पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेंगी 15 सेवाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version