Bihar New Four Lane: बिहार से झारखंड जाना होगा बेहद आसान, नई फोर लेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

Bihar New Four Lane: बिहार से झारखंड के बीच का सफर बेहद आसान होने वाला है. दरअसल, नई फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है. नई फोर लेन सड़क की लागत 1006 करोड़ रुपये बताई गई है.

By Preeti Dayal | June 17, 2025 3:39 PM
an image

Bihar New Four Lane: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. लेकिन, इससे पहले यहां के लोगों को कई सौगातें दी जा रही है. कई जिलों में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच अब बिहार और झारखंड के बीच की दूरी कम होने वाली है. दरअसल, नई फोर लेन सड़क का निर्माण होने वाला है, जिसकी लगात करीब 1006 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि, भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड के एकचारी से झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा तक फोरलेन सड़क बनेगी. सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसे लेकर सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है.

इतने साल में पूरा होगा निर्माण कार्य…

खबर की माने तो, कहलगांव अंचल में चार तो वहीं सन्हौला अंचल में 17 मौजा में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. एकचारी से महगामा तक 27.25 किलोमीटर फोरलेन सड़क होगी. जिसमें से 14.30 किलोमीटर ग्रीनफील्ड सड़क भागलपुर जिले में होगी. इधर, इस फोर लेन सड़क के निर्माण के बाद खास कर कहलगांव, पीरपैंती और सबौर के लोगों को सहूलियत मिलेगी. यहां के लोगों गोड्डा, देवघर और दुमका जाना बेहद आसान हो जाएगा. कहा जा रहा है कि, इस नई फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य ढाई साल तक पूरा हो जाएगा.

ऐसे पहुंच सकेंगे देवघर…

इसके अलावा याद दिला दें कि, पहले से ही महगामा से हंसडीहा के बीच सड़क का निर्माण कार्य जारी है. नई फोर लेन सड़क हंसडीहा से देवघर के चौपा मोड़ के बीच मिलेगी. इस फोरलेन सड़क से एकचरी, महगामा, हंसडीहा से ग्रीनफील्ड होते हुए लोग बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर पहुंचेंगे. ऐसे में सिर्फ दो घंटे में भागलपुर से देवघर की दूरी तय की जा सकेगी. बता दें कि, एकचारी-महगामा फोरलेन सड़क पर बिहार का पहला एयरस्ट्रिप बनने की खबर सामने आई थी, लेकिन किसी कारणवश इसे कैंसिल कर दिया गया.

Also Read: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version