Bihar News: जगह-जगह ट्रेन रोकना पड़ गया भारी, भागलपुर में एक साथ इतने लोगों की गिरफ्तारी
Bihar News: भागलपुर में आरपीएफ ने एक ही दिन में 169 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान चेन पुलिंग कर ट्रेनों का परिचालन बाधित करने सहित अन्य मामलों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कुल 169 लोगों को गिरफ्तार किया है.
By Abhinandan Pandey | October 15, 2024 2:54 PM
Bihar News: भागलपुर में आरपीएफ ने एक ही दिन में 169 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान चेन पुलिंग कर ट्रेनों का परिचालन बाधित करने सहित अन्य मामलों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कुल 169 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि सुल्तानगंज, भागलपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर एवं विभिन्न ट्रेनों में उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.
ट्रेनों का परिचालन बाधित करने सहित अन्य मामलों में गिरफ़्तारी
उन्होंने बताया कि ट्रेनों में जंजीर खींचने के आरोप में 11 लोग, ट्रेनों में दिव्यांग बोगी में जबरदस्ती सफर करने के लिए 34 लोग, ट्रेन एवं स्टेशन परिसर में उपद्रव मचाने और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के लिए छह लोग, अनाधिकृत रूप से रेलवे के यार्ड में प्रवेश एवं स्टेशन में पटरी पार करने के आरोप में 71 लोग, महिला डब्बा में सफर करने वाले 20 लोग व ट्रेनों में अनधिकृत रूप से खाने पीने वाला सामान बेचने वाले 23 वेंडरों को गिरफ्तार किया गया है.
तिनसुकिया ट्रेन को जमालपुर क्रू को देने पर लोको पायलटों ने जताया विरोध
क्रू बुकिंग लाबी से परिचालित 15658,15657 तिनसुकिया ट्रेन को जमालपुर क्रू को देने का साहिबगंज के पायलटों ने विरोध कर दिया है. चालकों ने मालदा रेल मंडल के सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिख कर विरोध जताया है. साहिबगंज के चालकों ने बताया कि 13428/13427 ट्रेन का परिचालन साहिबगंज से हटाकर हावड़ा से कराया जा रहा है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .