Bihar News: भागलपुर में बाल्टी कारखाना के पास लगी भीषण आग, धू-धूकर जला गोदाम
Bihar News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के पास खाली गोदाम में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें आसपास के घरों में भी पहुंचने लगी. फिलहाल दो दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
By Abhinandan Pandey | December 24, 2024 1:23 PM
Bihar News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप एक खाली गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में रखे कूड़े कचरे और पॉलीथिन में आग पकड़ने के बाद आग भयावह हो गई. इसपर काबू पाने के लिए पिछले आधे घंटे से स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम कोशिश कर रही है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है. जिससे अगल-बगल के घरों में काफी क्षति पहुंची है. पहले यहां पॉलीथिन का कारोबार चलता था. वही पॉलिथीन वहां स्टोर कर रखा गया था, जिसके कारण आज आग लगी है. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है.
बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दो बड़ी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है. जो आग बुझाने में लगी हुई है. इस घटना के बाद भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित है. लोग हजारों की संख्या में घटनास्थल पर जुटे हुए हैं.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .