बिहार के भागलपुर में 2 डीएसपी, 1 इंस्पेक्टर और 6 दारोगा पर एक्शन, 7 साल बाद तेजाब कांड में हुई कार्रवाई

Bihar News: भागलपुर के चर्चित तेजाब हत्याकांड में सात साल की लापरवाही के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. आईजी विवेक कुमार के निर्देश पर 9 पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई और दो डीएसपी पर अनुशासनिक जांच की अनुशंसा की गई है. मामला 2018 में विवाहिता को तेजाब पिलाकर मारने से जुड़ा है, जिसकी जांच में गंभीर चूक पाई गई.

By Abhinandan Pandey | August 1, 2025 11:58 AM
an image

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के बहुचर्चित तेजाब कांड में सात साल तक जांच में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर आखिरकार कार्रवाई की गाज गिरी है. 2018 में अकबरनगर थाना क्षेत्र में विवाहिता रजनी कुमारी की तेजाब पिलाकर हत्या के मामले में लंबे समय तक अनुसंधान में कोई ठोस प्रगति नहीं होने पर आईजी विवेक कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है.

आईजी के आदेश पर हुई कार्रवाई

आईजी के आदेश पर कांड के नौ अनुसंधानकर्ताओं पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें तत्कालीन आइओ इंस्पेक्टर विकास कुमार के अलावा आठ अन्य एसआई और एएसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं, इस लापरवाही की गंभीरता को देखते हुए दो पूर्व डीएसपी- नेसार अहमद शाह और डॉ. गौरव कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा भी पुलिस मुख्यालय से की गई है.

सात साल की चुप्पी और सड़ गया विसरा

कांड की समीक्षा में यह सामने आया कि सात वर्षों तक न तो अनुसंधानकर्ताओं ने जांच में कोई ठोस कदम उठाया और न ही लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी की ओर से किसी तरह की प्रगति रिपोर्ट दी गई. लापरवाही का आलम यह रहा कि पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया विसरा भी सड़ गया, जिससे मामले की वैज्ञानिक जांच संभव नहीं हो पाई. इससे अभियोजन पक्ष की स्थिति भी कमजोर पड़ने की आशंका जताई गई है.

किस पर हुई कार्रवाई?

जिन पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं, वे हैं: इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआई नसीम खां, मो. वारिस खान, मो. दिलशाद, संतोष कुमार शर्मा, पुष्पलता कुमारी, संतोष कुमार वर्मा, राकेश कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार. जिन दो डीएसपी के विरुद्ध अनुशासनिक जांच की अनुशंसा की गई है, वे हैं- नेसार अहमद शाह (पूर्व डीएसपी) डॉ. गौरव कुमार (पूर्व डीएसपी).

पीड़िता की आखिरी गवाही भी रही अनसुनी

घटना की शिकार रजनी कुमारी ने 31 मार्च 2018 को अस्पताल में दिए बयान में बताया था कि उसकी शादी अकबरनगर के धर्मवीर रजक से हुई थी और ससुराल में उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. घटना वाले दिन उसकी सास और गोतनी ने टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब जबरन पिला दिया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन केस दर्ज होने के बावजूद सात साल तक जांच अधूरी पड़ी रही.

Also Read: नीतीश सरकार की 15 बड़ी घोषणाएं: फ्री बिजली से लेकर डबल मानदेय तक, चुनावी साल में जनता को सौगातों की झड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version