Bihar News: प्रचंड गर्मी के बीच भागलपुर के झोपड़पट्टी में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर राख

Bihar News: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु टीओपी के पास अचानक आग लगने की वजह से 8 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि, यह आग खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण लगा था. इस घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई है लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हुआ है.

By Preeti Dayal | April 26, 2025 1:46 PM
an image

Bihar News: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु टीओपी के पास अचानक झोपड़पट्टी में भीषण आग लग गई. चंद मिनटों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि, इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया और लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि, खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी थी. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 8 झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

फायर ब्रिगेड की घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग

घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घंटों कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में किसी के जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग

आग लगने से कई परिवार बेघर हो गए हैं. उनके पास ना रहने का ठिकाना बचा है और ना ही घर का कोई सामान. प्रशासन की तरफ से राहत का काम शुरू कर दिया गया है. पीड़ितों को अस्थायी आश्रय और जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे फिलहाल के लिए सुरक्षित रह सकें.

(श्रीति सागर की रिपोर्ट)

Also Read: UP Board 10th Result Scrutiny Date 2025: यूपी बोर्ड 10वीं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कब? देखें आवेदन प्रक्रियाhttps://www.prabhatkhabar.com/education/up-board-10th-scrutiny-date-2025-process-and-fee-here-hi-hindi

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version