Bihar News: पुलिस पर हमला मामले में 22 गिरफ्तार, बरारी पुलिस पर हुआ था हमला

भागलपुर में बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विगत शनिवार की रात हुए पुलिस के साथ इस मारपीट मामले में 24 घंटे के भीतर हीं पुलिस ने 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

By Ravi Ranjan | April 8, 2024 5:03 PM
an image

Bihar News: बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विगत शनिवार की रात हुए पुलिस पर हमला मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी सीनियर एसपी आनंद कुमार ने सोमवार की दोपहर को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी.

प्रेस वार्ता में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि भागलपुर पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सफल बनाने के प्रयास में निरंतर जुटी हुई है. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति या समूह पुलिस की कार्रवाई में बाधक बनता है तो उसके विरुद्ध सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने बताया कि बरारी हाउसिंग कॉलोनी में हुई पुलिस के साथ इस मारपीट की घटना को लेकर भी पुलिस सख्ती से पेश आई है. मामले में घटना के दिन पुलिस पर हमला करने वाले कुल 26 लोगों को चयनित किया गया था. जिसमें से घटना के ही दिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. शेष बचे 19 लोगों को रविवार देर रात तक गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: रेल पुलिस की मनमानी, बैंककर्मी के साथ की मारपीट, पैसे भी छीन लिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version