Bihar News: इस जिले में जमुनिया धार पर बनेगा पुल, जानिए कितने गांवों को मिलेगा इसका फायदा…

Bihar News: बिहार में इन दिनों कई जिलों में सड़कों से लेकर पुल-पुलियों का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच भागलपुर जिले में अब जमुनिया धार पर पुल बनेगा. जिससे करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा.

By Preeti Dayal | June 22, 2025 10:02 AM
an image

Bihar News: बिहार में चुनाव से पहले कई तोहफे बिहार की जनता को दिए जा रहे हैं. बिहार के कई जिलों में सड़कों से लेकर पुल-पुलियों का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच भागलपुर जिले में करीब दो दर्जन गांव के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. दरअसल, जिले में जमुनिया धार पर पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके बन जाने से जिला मुख्यालय से शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के करीब दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों का कनेक्टिविटी होने वाला है. खबर की माने तो, बरसात खत्म होने के बाद ही इस पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पुल से इतने लोगों को मिलेगा फायदा…

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से इसके लिए भागलपुर के ठेकेदार का चयन कर लिया है और जल्द ही वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं, इस पुल में लगने वाले लागत की बात की जाए तो, करीब 10.5 करोड़ रुपये इस पुल के निर्माण में खर्च होंगे. जमुनिया धार पर बनने वाला पुल पांच पिलरों पर टिका होगा. इसकी लंबाई 95 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर होगी. वहीं, यह पुल दो लेन वाली होगी. दो दर्जन गांवों के लगभग 40 हजार लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा.

27 जून तक मिलेगा टेंडर भरने का मौका

इधर, वर्तमान की बात करें तो, फिलहाल यहां के लोग नाव के सहारे या फिर चचरी पुल के जरिये जमुनिया धार को पार करते हैं. लेकिन, पुल के बनने से उन्हें बड़ी सहूलियत मिलेगी. इस बीच खबर यह भी है कि, पुल के साथ ही किला घाट से शंकरपुर तक 1.9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण भी किया जाएगा. जिसके लिए करीब 3.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 16.71 लाख रुपये मेंटनेंस कास्ट के तौर पर जोड़े गए हैं. सड़क को लेकर निविदा जारी कर दिया गया है और इसके साथ 27 जून से टेंडर भरने का मौका मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि, आखिर कब तक निर्माण कार्य पूरा होता है.

Also Read: गंगा-कोसी-सोन समेत कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, 1 लाख क्यूसेक पानी से लबालब हुई गंडक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version