Bihar News: भागलपुर करोड़ी बाजार में क्रिकेट का झगड़ा पहुंचा सड़क पर, जमकर हुई मारपीट …

एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया की स्थिति शांतिपूर्ण है क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट की घटना सामने आई

By RajeshKumar Ojha | March 26, 2024 12:40 PM
an image

Bihar News बिहार के भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में दो पक्षों के बीच मारपीट होने के बाद सोमवार की शाम स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी तीन थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. देर शाम हबीबपुर में दोनों पक्षों के प्रबुद्ध जनों के साथ शांति समिति की बैठक भी की गई जिसमें दोनों पक्षों ने सद्भाव की स्थिति को बरकरार रखना की बात कही.

क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद

बात सामने आ रही है कि एक स्थानीय ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के वक्त दो लड़कों के बीच कहां सुनी हो गई थी. जबकि शाम में करोड़ी बाजार में दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हुए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इस घटना में एक नाबालिग बालक घायल हो गया है. जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है. मामले में उपद्रव करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया हबीबपुर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है. एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया की स्थिति शांतिपूर्ण है क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट की घटना सामने आई. स्थिति सामान्य है और प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

Also Read Lok Sabha Election: बिहार महागठबंधन में ‘ऑल इज नॉट वेल’, सीट को लेकर कांग्रेस-राजद आमने-सामन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version