Bihar News: वरमाला से पहले दूल्हे और उसकी मां की जमकर पिटाई, महिलाओं के झुंड में जबरने घुसे थे मनचले

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में एक शादी समारोह के दौरान डीजे डांस को लेकर हुए विवाद में दूल्हा और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई की गई है. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 26, 2025 1:25 PM
an image

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शादी समारोह उस वक्त हिंसक झड़प में बदल गया, जब डीजे डांस को लेकर हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. नगरह के नवटोलिया मोहल्ले में बारात निकलने से पहले की रस्मों के दौरान कुछ युवकों की हरकत ने खुशियों के माहौल को गंभीर बना दिया. इस घटना में दूल्हा नीतीश कुमार मंडल और उसकी मां नंदिनी देवी को बुरी तरह पीटा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

डांस कर रहीं महिलाओं के बीच घुसे युवक

दूल्हा नीतीश कुमार मंडल, पिता दिनेश मंडल, की शादी रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव की एक युवती से तय हुई थी. शादी का आयोजन नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया था. परंपरागत रस्में निभाने के बाद जब बारात निकलने वाली थी, उस समय काली मंदिर से लौटते हुए डीजे पर पारंपरिक संगीत बज रहा था. महिलाएं और पुरुष अलग-अलग समूह में नाच रहे थे.

जैसे ही बारात घर के पास पहुंची, मोहल्ले के कुछ युवक जबरदस्ती महिला समूह में घुसकर डांस करने लगे. जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया और उन्हें हटाने की कोशिश की, तो बात इतनी बढ़ गई कि स्थिति हाथ से निकल गई. युवकों ने खुलेआम दूल्हा और उसकी मां पर हमला कर दिया.

दूल्हे को खींच कर पीटा 

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दूल्हा नीतीश को युवकों ने खींच-खींच कर पीटा. उसकी पीठ और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, उसकी मां नंदिनी देवी को भी धक्का-मुक्की और मारपीट में गंभीर चोटें पहुंचीं. दोनों को तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आरोपियों की तलाश जारी

इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. नवगछिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावर युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

ALSO READ: Bihar Crime: नाखून खींचे, तेजाब से जलाया और निकाल दी आंखें…, बिहार में युवक की बेरहमी से हत्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version