डांस कर रहीं महिलाओं के बीच घुसे युवक
दूल्हा नीतीश कुमार मंडल, पिता दिनेश मंडल, की शादी रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव की एक युवती से तय हुई थी. शादी का आयोजन नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया था. परंपरागत रस्में निभाने के बाद जब बारात निकलने वाली थी, उस समय काली मंदिर से लौटते हुए डीजे पर पारंपरिक संगीत बज रहा था. महिलाएं और पुरुष अलग-अलग समूह में नाच रहे थे.
जैसे ही बारात घर के पास पहुंची, मोहल्ले के कुछ युवक जबरदस्ती महिला समूह में घुसकर डांस करने लगे. जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया और उन्हें हटाने की कोशिश की, तो बात इतनी बढ़ गई कि स्थिति हाथ से निकल गई. युवकों ने खुलेआम दूल्हा और उसकी मां पर हमला कर दिया.
दूल्हे को खींच कर पीटा
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दूल्हा नीतीश को युवकों ने खींच-खींच कर पीटा. उसकी पीठ और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, उसकी मां नंदिनी देवी को भी धक्का-मुक्की और मारपीट में गंभीर चोटें पहुंचीं. दोनों को तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आरोपियों की तलाश जारी
इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. नवगछिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावर युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
ALSO READ: Bihar Crime: नाखून खींचे, तेजाब से जलाया और निकाल दी आंखें…, बिहार में युवक की बेरहमी से हत्या