भागलपुर शहर की सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे निगम के सैकड़ों रिक्शे, दुर्घटना होने पर कौन होगा जिम्मेदार

Bihar News: भागलपुर में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट के ये निगम के सैकड़ों रिक्शे शहर की मुख्य सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे हैं. लेकिन जिला परिवहन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है.

By Radheshyam Kushwaha | May 14, 2025 9:49 PM
an image

ललित किशोर मिश्र/ Bihar News: भागलपुर में अगर कोई आदमी भाड़ा पर चलवाने या खुद ही चलाने के लिए ई रिक्शा खरीद ले और बिना रजिस्ट्रेशन ही यह सड़क पर दौड़ने लगे तो तत्काल चालान काटा जायेगा. विडंबना यह है कि नगर निगम क्षेत्र में ऐसे 100 से अधिक ई रिक्शा को कूड़ा उठाव के लिए निगम प्रशासन चलवा रहा है और पिछले डेढ़ साल से उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट के ये सभी रिक्शे शहर की मुख्य सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे हैं. इस पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जा रहा है और न इसका चालान काटा जा रहा है.

रजिस्ट्रेशन के लिए निगम ने नहीं दिखायी रुचि

कूड़ा उठाव गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में निगम ने कोई रुचि ही नहीं दिखायी, न ही जिला परिवहन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई की. जबकि परिवहन विभाग के अधिकारी शहर में ओवरलोड वाहन व वाहनों को चेक करते रहते हैं. इन गाड़ियों पर इनकी नजर ही नहीं जाती है. जबकि हर हाल में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इन गाड़ियों की खरीद को डेढ़ साल होने को आया, कई खराब भी हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ.

अगर कोई दुर्घटना घटी, तो कौन होगा जिम्मेवार

सबसे बड़ी बात यह है कि इन गाड़ियों से अगर कोई दुर्घटना होती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा. यह जिम्मेदारी तय करने के लिए गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है. अभी तो शहर में निगम को छोड़ भी दिया जाये, तो एक नहीं बहुत सारी गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है.

क्या बोले जिला परिवहन पदाधिकारी

भागलपुर जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी चलाना अपराध है. निगम जल्द से जल्द इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराये. पकड़े जाने पर खरीद की तारीख से जुर्माना लगेगा. किसी भी विभाग में वाहन को सड़कों पर चलाने के पहले रजिस्ट्रेशन जरूर कराना चाहिए.

क्या बोले जिम्मेदार पदाधिकारी

भागलपुर नगर निगम के नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव ने कहा कि कूड़ा उठाव में प्रयोग किये जा रहे ई रिक्शा का जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए निगम द्वारा प्रोसेस किया जा रहा है.

Also Read: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें 17 मई को रहेंगी रद्द, दर्जन भर एक्सप्रेस का बदला रूट, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version