Bihar News: बिहार में डूबने से 10 बच्चों की मौत, नदी-गड्ढों में नहाने के दौरान हुए हादसों से मचा कोहराम

Bihar News: बिहार में रविवार को डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक लापता है. नहाने के दौरान गहरने पानी में जाने से मौत हुई है. सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 7, 2024 8:40 AM
an image

Bihar News: बिहार में डूबने से मौत का सिलसिला जारी है. सूबे की नदियां, तालाब व गड्ढे इन दिनों लबालब भरे हुए हैं. ऐसे में हादसे भी अब लगातार हो रहे हैं. विशेषकर नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से लोगों की मौत हो रही है. बीते कुछ दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो करीब 50 से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है. कई लोग लापता भी हुए जिनकी खोज जारी रही. कुछ लोगों के शव हादसे के एक या दो दिन के बाद जाकर मिले. वहीं रविवार को सूबे में कम से कम 10 लोगों की मौत डूबने से हो गयी जिसमें मासूमों की संख्या अधिक है.

कटिहार में डूबने से चार किशोरों की मौत

कोसी-सीमांचल क्षेत्र में डूबने की घटनाएं इन दिनों बढ़ी है. रविवार को कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ. जहां समेली हॉल्ट सरैया ढाले के समीप एक गड्ढे के पानी में चार किशोरों की मौत डूबने से हो गयी. चारो किशोर स्नान करने गये थे. अंदाजा नही होने के कारण वे सभी गहरे पानी में चले गये. तीन किशोरों ने गड्ढे के पानी में ही डूबकर दम तोड़ दिया, जबकि एक किशोर को स्थानीय गोताखोरों ने बदहोशी में बाहर निकाला. हालांकि पीएचसी पहुंचने पर उसने भी दम तोड़ दिया.

ALSO READ: ISKCON: पटना के इस्कॉन मंदिर में चले लाठी डंडे, पुजारियों के दो गुट आपस में भिड़े, कई घायल

मृतकों की उम्र 14 और 15 वर्ष

इधर, घटना की खबर से मृत किशोरों के परिजनों में कोहराम मच गया. समेली सीएचसी में सैंकड़ों महिला-पुरुषों की भीड़ जुट गयी. महिला विलाप करते हुए बेसुध होकर गिर रही थीं. मृत किशोरों में अभिजीत कुमार (15) पिता चंदन कुमार मंडल, प्रिंस कुमार (15) पिता शवण ठाकुर, दीपक कुमार (14) पिता चंदन पंडित, सौरभ कुमार (14) पिता मंटु मंडल समेली चकला मौला नगर का निवासी था. चारो नौवीं व दसवीं के छात्र थे.

रोहतास में सोन नदी में डूबे 7 बच्चे

इधर,रोहतास थाना क्षेत्र स्थित तुंबा गांव के समीप रविवार को साढ़े 11 बजे सोन नदी में स्नान करने के दौरान चार परिवारों के सात बच्चे डूब गये. इनमें छह के शव बरामद हुए हैं, जबकि एक बच्ची अभी लापता है. एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर बच्ची की तलाश में जुटे हैं.

मृतकों की उम्र 7 से 13 साल के बीच

मृत बच्चों की पहचान झारखंड के रांची स्थित मिलन चौक निवासी नंदू गोंड की दो बेटियों 12 वर्षीया निधि कुमारी, 13 वर्षीया नाव्या कुमारी व सात वर्षीय इकलौते बेटे पवन कुमार, रोहतास प्रखंड के तुंबा गांव निवासी कृष्णा गोंड के 12 वर्षीय बेटे राजू गोंड, हीरालाल गोंड के 12 वर्षीय बेटे विवेक कुमार और केदार गोंड के 10 वर्षीय बेटे अभय कुमार के रूप में की गयी. नंदू गोंड की आठ वर्षीया बेटी गुनगुन कुमारी लापता है. इस घटना से पूरे क्षेत्र सहित सगे-संबंधियो व परिजनो में कोहराम मच गया है.

एक-दूसरे को बचाने में गयी कई जिंदगी

जानकारी के अनुसार, रोहतास प्रखंड के तुंबा गांव निवासी मुननी प्रसाद गोड के घर झारखंड के रांची स्थित मिलन चौक मुहल्ले से आये बेटी गीता देवी और दामाद नंदू गोंड के एक बेटा व तीन बेटियां, तुंबा निवासी मुन्नी प्रसाद गोंड के बेटे केदार गोंड का एक बेटा, मुन्नी प्रसाद गोंड के ही गोतिया के कृष्णा गोंड के दो बेटे व हीरालाल गोंड उर्ष टुन्नु का एक बेटा रविवार को 11.30 बजे सोन नदी में स्नान करने गये थे. इस दौरान सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गये. अपने भाई-बहनों को डूबता देख कृष्णा गोंड का नौ वर्षीय बेटा रंजीत गोंड वापस लौट आया और उसके शोर करने पर ग्रामीण जब तक सोन नदी पहुंचे, तब तक छह बच्चों की जान जा चुकी थी.

सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास और कटिहार जिले में डूबने से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और वे मर्माहत हैं. उन्होने बिहार के सभी मृतकों के आश्रितों को चार–चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version